Friday, August 25, 2023

सात शख्स हैं जिन पर अल्लाह तआला साया करेगा

हदीस -: सही मुस्लिम शरीफ में अबू हुरैरा रदियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फरमाते हैं " अल्लाह तआला को सब जगह से ज़्यादा महबूब मस्जिदें हैं और सबसे ज़्यादा मबगूज़ (बुरी जगहें ) बाज़ार हैं "* और इसी के मिस्ल जुबैर इब्ने मुतइम व अब्दुल्लाह इब्ने उमर व अनस इब्ने मालिक रदियल्लाहु तआला अन्हुम से मरवी है और बाज रिवायत में है कि यह कौल अल्लाह तआला का है यानी हदीसे कुदसी है।
हदीस -: बुखारी व मुस्लिम वगैरहुमा उन्हीं से रावी कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फरमाते हैं सात शख्स हैं जिन पर अल्लाह तआला साया करेगा उस दिन कि उसके साये के सिवा कोई साया नहीं।
1).आदिल इमाम यानी सही इन्साफ करने वाला इमामे बरहक़।
2).और वह ज़वान जिसकी परवरिश अल्लाह तआला की इबादत में हुई।
3).वह शख्स जिसका दिल मस्जिद को लगा हुआ है।
4). और वह दो शख्स कि आपस में अल्लाह तआला के लिए दोस्ती रखते हैं उसी पर जमा हुए उसी पर जुदा हुए।
5). और वह शख्स जिसे किसी मालदार और हसीन औरत ने बुलाया उसने कह दिया मैं अल्लाह से डरता हूँ।
6). और वह शख्स जिसने कुछ सदक़ा किया और उसे इतना छुपाया कि बाएं को खबर न हुई कि दाहिने ने क्या खर्च किया।
7). वह शख्स जिसने तन्हाई में अल्लाह तआला को याद किया और आँखों से आँसू बहे।
( बहारे शरिअत हिस्सा 3, सफा 146 )
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you