*28 मुहर्रमुल हराम 1445 हिजरी | यौमे उर्स मुबारक |* हज़रत सैयद मख़दूम अशरफ़ जहांगीर शिमनानी रहमतुल्लाहि तआला अलैहि |
🇮🇳 मुल्क हिंदुस्तान की रूहानी अदालत *किछोछा मुक़द्दसा* में है ! जहां *सुल्तान हज़रत जहाँगीर अशरफ़ सिमनानी अलैहिर्रहमा* का मज़ार मुबारक़ है ! आपने सल्तनत को लात मार दिया था और हज़ारों किलोमीटर का सफ़र करके मुल्क हिंदुस्तान के उत्तरप्रदेश के शहर *किछोछा मुक़द्दसा* में सुकुनत इख्तियार की! आपके मज़ार से कई हज़ार रोग रोज़ शिफ़ा पाते है जिसमें बहुत से हज़रात आसेब ज़दा होते हैं! आपका विसाल *28 मुहर्रम उल हराम* को हुआ ! अग़र कोई आसेब-ज़दा या किसी तरह की तकलीफ़ से परेशान है या दो-चार हो रहा तो वो इस रूहानी अदालत में जाये, *इंशा अल्लाह तआला* उसका मसला हल हो जाएगा ! और इस दरगाह के तीन तरफ़ से *तालाब* है जिसे आप हज़रत ने ही खुदवाया था ! रिवायत मिलती है कि आप *लोटा* लेकर हाथ बढ़ाते और *मक्का शरीफ़* से *आबे-ज़म-ज़म* भर कर इस तालाब में डाल देते
*✍🏻 आफताब आलम साहब मध्य प्रदेश*
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you