Tuesday, July 18, 2023

मुह़र्रमुल ह़राम

मुह़र्रमुल ह़राम

*▶️हिस्सा-01*

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

*▶️इस्लाम में पहला महीना मुहर्रमुल ह़राम है*
 
*▶️और मुह़र्रम को मुह़र्रमुल ह़राम क्यूँ कहा जाता है आइए थोड़ा रोशनी डालते चलें⤵️*

*▶️मुह़र्रम के महीने को मुह़र्रमुल ह़राम उसकी ताज़ीम की वजह से कहते हैं,लफ्ज़े ह़राम ये ह़ुरमत से है, इसके माने हैं*

*▶️क़ाबिल अह़तराम,अज़मत वाला,तो मुह़र्रमुल ह़राम का माना हुआ, मुह़र्रम का महीना जो क़ाबिल अह़तराम है अज़मत वाला है*

*▶️ जैसा कि मस्जिदे ह़राम के माना हैं वह मस्जिद जो क़ाबिले अह़तराम और अज़मत वाली है-*

*▶️मुह़र्रमुल ह़राम उन चार महीनों में से है जिन्हें अल्लाह तबारक व तआला ने ह़ुरमत वाले महीने क़रार दिया है*
*▶️वो चार महीने ये हैं⤵️*

*▪️ज़िल क़ाईदा* 
*▪️जिल हिज्ज* 
*▪️मुह़र्रम* 
*▪️रज्जब*

*📚तफ़्सीरे सीरातुल जिनान पारा 10 आयत सूरह तौबा आयत 36*

*▶️ज़मानये जाहिलियत में भी इन चार महीनों का अह़तराम किया जाता था*

*▶️और ज़मानये जाहिलियत में भी इस महीने में जंग व क़िताल ह़राम था*

*📚 खाज़िन सूरह तौबा तहत आयत 36*

*▶️यौमे आशूरा यानि मुहर्रम की दसवीं तारीख़ बड़ी अज़मत व बुज़ुर्गी और फ़ज़लो शर्फ़ वाली है इस तारीख़ में बहुत सारे काम हुए हैं उन में यहाँ चंद ज़िक्र करना चाहता हूँ⤵️*

*▶️अब आईये आपको बताते हैं कि इस महीने में शहादते इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के अलावा भी और बहुत सारे काम हुए हैं,इस महीने की 10 तारीख को क्या क्या काम हुये फेहरिस्त मुलाहजा करें⤵️*

*01:--फिरऔन और उसका लश्कर गर्क हुआ*

*02:--  हज़रत सय्यदना आदम अलैहिस्सलाम की तौबा क़ुबूल हुई*

*03:--हज़रत सय्यदना यूनुस अलैहिस्सलाम की क़ौम की तौबा क़ुबूल हुई*

*04:--  हज़रत सय्यदना नूह अलैहिस्सलाम की कश्ती जूदी पहाड़ पर ठहरी,उस दिन शुकराने पर रोज़ा रखा और तमाम को रोज़ा रखवाया*

*05:---हज़रत सय्यदना इब्राहीम अलैहिस्सलाम पैदा हुए*

*06:---  हज़रत सय्यदना ईसा अलैहिस्सलाम पैदा हुए*

*📚फैज़ुल क़दीर शरह जामेय सगीर जिल्द 3 सफह 34*
*📚बारह माह के फज़ाइल सफह 246*

*07:--  हज़रत सय्यदना यूसुफ अलैहिस्सलाम क़ैद से बाहर आये*

*08:--- सय्यदना यूनुस अलैहिस्सलाम मछली के पेट से बाहर आये*

*📚फैज़ुल क़दीर शरह जामेय सगीर जिल्द 5 सफह 226*

*09:--  हज़रत सय्यदना मूसा अलैहिस्सलाम पैदा हुए*

*10:--  हज़रत सय्यदना इब्राहीम अलैहिस्सलाम पर आग गुलज़ार हुई* 

*11:---  हज़रत सय्यदना अय्यूब अलैहिस्सलाम ने मर्ज़ से शिफा पाई*

*12:--- हज़रत सय्यदना याक़ूब अलैहिस्सलाम की आंख की रौशनी वापस आई*

*13:--- हज़रत सय्यदना यूसुफ अलैहिस्सलाम कुंए से बाहर निकले*

*14:--- हज़रत सय्यदना सुलेमान अलैहिस्सलाम को बादशाहत मिली* 

*15:--- हज़रत सय्यदना मूसा अलैहिस्सलाम जादुगरों पर ग़ालिब आये*

*📚अजाइबुल मख़्लूक़ात सफह 44*

*16:--- सय्यदना इमामे हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने मरतब ए शहादत हासिल किया*

*17:---क़यामत इसी दिन आयेगी*

*18:--- पहली बार बारिश हुई*

*📚गुनियतुत तालेबीन जिल्द 2 सफह 53*

*19:--- आसमान,*

 *20:-- कुर्सी,*

 *21:--- कलम,*

*22:--- पहाड़,*

*23:--- समन्दर, पैदा हुए*

*24:--- हज़रत सय्यदना इदरीस अलैहिस्सलाम जन्नत में पहुंचे*

*25:--- इसी दिन असहाबे कहफ करवटें बदलते हैं*

*26:--- ह़ज़रते ईसा अलैहिस्सलाम आसमान पर उठाए गए*

*27:--- हमारे नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का निकाह हज़रते खदीजा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा से हुआ*

*📚 जामेय सगीर,जिल्द 5,सफह 34/226*
*📚 अजायबुल मखलूक़ात,सफह 44*
*📚 गुनियतुत तालेबीन,जिल्द 2,सफह 53* 
*📚 नुज़हतुल मजालिस,जिल्द 1,सफह 145*
*📚खुतबाते मुहर्रम सफह 460*

💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫

Tuesday, July 4, 2023

जमाही

शैतानी थूक से अपने मुँह को बचाइये:-  

सय्यदे आलम सल्लल्लाहु अलैही व सल्लम ने फरमाया कि जमाही शैतान की तरफ से है जब तुममें किसी को जमाही आए जहा तक मुमकिन हो रोके बाज़ रिवायतों में है कि शैतान मुंह में घुस जाता है और बाज़ में है कि शैतान देखकर हंसता है उलमा फरमाते हैं कि जो जमाही में मुंह खोल देता है शैतान उसके मुंह में थूक देता है और वह जो काह काह की आवाज़ आती है वह शैतान का कहकहा है कि उसका मुंह बिगड़ा देखकर ठट्ठा लगाता है और वह जो रुतूबत निकलती है वह शैतान का थूक है इसके रोकने की बेहतर तर्कीब यह है कि जब आती मालूम हो तो दिल में ख्याल करे कि अम्बिया अलैहिस्सलातु वस्सलाम इससे महफूज हैं फौरन रुक जाएगी जैसे कि पेशतर बयान किया जा चुका है उलमाए किराम ने इसको मुजर्रब बताया है और फ़कीर कातेबुल हुरूफ ने बारहा इसका तजर्बा किया तो सही पाया।..
 🌸 निज़ामे  शरीअत  सफ़ाह  125
┈┈┈••┈┈••✦✿✦••┈┈••┈┈┈•