*दास्तानें करबला, क़िस्त 04*
*हज़रत इमामे हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की शहादत*
हज़रत अमीरे मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की बैत को कुबूल कर लेने के बाद आप ने कूफा से रुखसत फरमाई। आप मदीना-ए-तय्यबा में इक़ामत गुज़ीर हुए।
*आप को कई बार ज़हर दे कर शहीद करने की कोशिश की गई।* कभी शहद में तो कभी खजूर में। जब भी आप पर ज़हर के असरात ज़ाहिर होते, आप *हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम* के रोज़ा ए अकदस में हाज़िर होते और शिफ़ायाब हो जाते।
लेकिन आखिरी बार आप के पानी के मस्कीज़े में हीरे को पीस कर डाल दिया गया। आप ने पानी नोश फ़रमाया वह आपके पेट में चला गया। *इस ज़हर का असर इस क़दर लाहिक़ हुआ की रिवायतों में आता है कि आपके कलेजे के 72 टुकड़े हुए, किसी में 80 का जिक्र आया है। किसी में आया है कि आपकी आतों के टुकड़े कट कट कर बदने मुबारक से खारिज हुए। आप 40 दिन तक शदीद तकलीफ़ में रहें।*
क़रीबे वफात हज़रते इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु हाज़िर हुए और पूछा : *आपको किसने ज़हर दिया ?*
आपने फ़रमाया कि : मेरा गुमान जिस की तरफ़ है अगर वही दर हक़ीक़त क़ातिल है तो *अल्लाह तआला बहतर इन्तिक़ाम लेने वाला है।* और अगर वह नहीं है.... तो मैं नहीं चाहता कि मेरे सबब से कोई बेगुनाह मुसीबत में मुब्तिला हो।
विसाल के वक़्त *आपकी उम्र 45 साल 6 माह* चंद रोज़ थी। आपकी शहादत 5 रबीउल अव्वल सि. *49 ही.* मदीना शरीफ में वाक़ेअ हुई।
विसाल के वक़्त आपने इमामे हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु से फ़रमाया था कि, मैंने उम्मुल मोअमिनीन हज़रते आयशा सिद्दीक़ा रज़िअल्लाहु तआला अन्हा से दरख़्वास्त की थी कि, मुझे हुज़ूर ﷺ के क़दमे मुबारक में दफ़न होने की जगह मिल जाए। और उन्होंने इसे क़ुबूल फरमा लिया है।
*लेकिन मैं गुमान करता हूं कि कौम के कुछ अफ़राद इस को मना करेंगे, और अगर वह ऐसा करे तो आप उनसे तक़रार मत करना।*
आप ने वफ़ात के वक़्त जो गुमान किया था, वैसा ही हुआ। जब आपको दफन करने के लिए हुज़ूर ﷺ के रोज़ा- ए-अक़दस की जानिब ले जा रहे थे तब मरवान इब्ने हकम पलीद ने इसका पूरजोश ऐतराज किया...............
📚 सवानहे करबला सफ़ह 100)
*इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी आने वाली पोस्ट में*
*मिन जानिब-जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा, गुमला झारखंड, इंडिया*
*Next........*
*अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*
https://chat.whatsapp.com/Gi6tSyqbwag39Z80B5Z8Zz
*__________________________*
*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*
*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*
🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
*🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you