Sunday, August 27, 2023

दास्ताने करबला, क़िस्त-13*

*दास्ताने करबला,  क़िस्त-13*

*हज़रत इमाम हुसैन और अहले बैअ्त की कूफ़े को रवानगी*

हज़रत मुस्लिम बिन अक़ील रज़िअल्लाहु तआला अन्हु का खत मिलने पर आपने सफ़रे इराक़ का इरादा फ़रमाया । लेकिन सहाबा ए किराम और आपके दीगर असहाब, इमाम हुसैन के इस सफ़र से राज़ी ना थे। *उन्होंने आपको सफ़र मुल्तवी करने पर इसरार किया।* लेकिन कूफ़ियों की दरख़्वास्त और हज़रत मुस्लिम का ख़त आपको सफ़र करने से ना रोक पाया। 

*चुनांचे, सन 60 हिजरी 3 जिल हिज्जा को, हज़रत इमामे हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु मक्का ए मुअज़्ज़मा से कूफ़ा की तरफ़ रवाना होते हैं। आपके साथ आपके अहले बैअ्त और ख़ुद्दाम इस तरह कुल मिला कर 82 लोग शामिल थे ।*

यह मुख़्तसर सा अहले बैअ्त का क़ाफ़िला मक्का मुअज़्ज़मा से रुख़सत हुआ *तो, मक्का शरीफ़ का बच्चा- बच्चा इस क़ाफ़िले को रुख़सत होता देखकर आबदीद और गमगीन हो रहा था।* 

हज़रत इब्ने अब्बास, हज़रत इब्ने उमर, हज़रते जाबिर, हज़रत अबू सईद खुदरी, अबू वाकिद लैशी और दूसरे असहाबे किराम रज़िअल्लाहु तआला अन्हुम आखिर तक यही कोशिश करते रहे कि, आप मक्का मुअज़्ज़मा से तशरीफ़ ना ले जाएं, *लेकिन यह तमाम कोशिशें आपके इरादे को ना बदल पाईं।*

रास्ते में बतने जिलरमा नामी मक़ाम से रवाना होने के बाद हज़रत अब्दुल्लाह बिन मुतीअ् से मुलाक़ात हुई। उन्होंने भी आपको सफ़र तर्क करने पर इसरार किया। 

          *लेकिन हज़रत इमाम हुसैन ने फ़रमाया:*
          "हमें वही मुसीबत पहुंच सकती है, जो ख़ुदावंदे आलम ने हमारे लिये मुक़र्रर फ़रमा दी"

📚 सूरह इब्राहीम: आयत 27)

क़ाफ़िला जब मक़ामे  शकुक मे पहुंचा तो कूफ़ा से आने वाले *एक आदमी ने हज़रत इमाम हुसैन को बताया कि कूफ़ियों ने बेवफ़ाई की और हज़रत मुस्लिम (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) शहीद कर दिये गये।*

हज़रत इमाम हुसैन यह ख़बर सुनकर गमगीन और आबदीदा हो गए और पढ़ा,

*انا لله وانا اليه راجعون*

आप ने ख़ैमे में आकर ये खबर दी और लोगो की इस पर राय मांगी। क़ाफ़िले वालों ने मुख़्तलिफ़ राय दी, एक दफ़ा आपने भी वापसी का इरादा फ़रमाया। *लेकिन बहुत मशवरे के बाद ये तय किया गया की सफ़र जारी रखा जाए और वापसी का ख़याल तर्क किया जाए।*

📚 सवानहे करबला, मुतर्जम सफ़ह 129)

*सबक👇🏿*

हजरत इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु और आपके अहले बैअ्त सभी हक़ के ख़ातिर कमर कसे हुए थे और उन्हे मौत का कोई डर न था, यज़ीद के फ़िस्क़ व फुजूर के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद करने मे उन्हें किसी दुनियावी नुक़सान का  डर नहीं था. आपने अल्लाह तआला की रज़ा के लिए और शरिअते मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम को बचाने के लिए सफ़र जारी रखा,, हम मुसलमानों को भी चाहिए कि जब भी कोई आंच दीने इस्लाम पर आए तो अपनी जान माल को क़ुरबान करने के लिए हमेशा तैयार रहें और नमाज़ रोज़ा यानी मुकम्मल तौर पर शरिअते मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की पाबंदी करें जब ही हम सच्चे हुसैनी कहलाएंगे...........

*इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी अगली पोस्ट में*

*मिन जानिब जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा, गुमला, झारखंड, इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/GxA2xefFuyu2yjEWjmlvpu
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Saturday, August 26, 2023

दास्ताने करबला, क़िस्त-12*

*दास्ताने करबला, क़िस्त-12*

*हज़रत इमाम मुस्लिम के मज़लूम बच्चे*

शैतान इब्ने ज़्याद *हजरत इमाम मुस्लिम रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के* क़त्ल से फ़ारिग हुआ तो उसे पता चला कि इमाम मुस्लिम के दो लड़के भी इसी शहर में हैं। इब्ने ज़्याद ने फ़ौरन ऐलान करा दिया कि जो कोई भी (हज़रत) मुस्लिम के लड़कों को अपने घर मे जगह देगा क़त्ल व गारत किया जायेगा, *उस वक़्त दोनों बच्चे क़ाज़ी शुरैह के घर में थे।* 

*क़ाज़ी शुरैह* साहब ने दोनों बच्चों को सामने बुलाया और बे-इख़्तियार रोने लगे....

*बच्चों ने पूछा :* "आज इस तरह रोने का सबब क्या है...? क्या हम दोनो यतीम तो नहीं हो गये..?

*क़ाज़ी साहब ने फ़रमाया :* "बच्चों, अल्लाह तआला तुम्हे सब्र अता फ़रमाये, वाक़ई तुम दोनों यतीम हो गये हो।"

बच्चों ने यह ख़बर सुनी तो रोने लगे, क़ाज़ी साहब ने कहा : *बच्चों ! चुप रहो इब्ने ज़्याद के आदमी तुम्हारी तलाश में हैं,* 
मुझे तुम्हारी और अपनी जान का ख़ौफ है मै चाहता हुं कि तुम्हे किसी के साथ मदीना शरीफ़ रवाना कर दूं।,

क़ाज़ी साहब ने अपने लड़के असद से कहा कि *आज एक क़ाफ़िला दरवाज़ा ए इराक़ैन से मदीना शरीफ़ को जा रहा है, तुम इन दोनों बच्चों को किसी नेक आदमी के सुपुर्द कर आओ, ताकि, वह उन्हें मदीना शरीफ़ पहुंचा दे।*

असद जब उन्हें लेकर दरवाज़ा ए इराक़ैन आया तो *क़ाफ़िला रवाना हो चुका था।* दूर धूल उड़ती हुई नज़र आ रही थी, असद ने बच्चों से कहा कि क़ाफ़िला अभी अभी यहां से गुज़रा है, दौड़कर उससे मिल जाओ, *बेकस बच्चे क़ाफ़िले की तरफ़ दौड़ पड़े मगर क़ाफ़िला दूर जा चुका था इसलिए क़ाफ़िले को न पा सके।* 

असद घर को वापस आ चुका था अंधेरी रात थी बच्चे रास्ता भूल गये, रात भर इधर-उधर फिरते रहे, *सुबह होने लगी तो एक पानी का चश्मा देखा, थके हुए थे इसलिए चश्मे के पास बैठ गये,* इत्तेफ़ाक़न एक ग़ुलाम उस चश्मे पर पानी भरने आई, उन्हें देखा और जब उसे मालूम हुआ कि यह हज़रत इमाम मुस्लिम रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के यतीम बच्चे हैं तो वह रोने लगी।

और कहा : "साहिबज़ादों मेरे साथ चलो मेरी मालिका अहले बैअ्त से मुहब्बत करने वालों में से है। वह तुम्हें पाकर बहुत खुश होगी, बिल्कुल न घबराओ और मेरे साथ चलो।" 

बच्चे हैरान व परेशान उसके साथ हो लिए। जब घर पहुंचे तो घर की मालकिन यह मालूम करके कि *ये हज़रत मुस्लिम रज़िल्लाहु तआला अन्हु के यतीम बच्चे हैं,* दौड़ी और दोनो को सीने से लगाया और उनके हाले ज़ार पर रोने लगी और फिर खिला-पिलाकर एक कमरे मे सुला दिया..!

यह औरत तो ख़ुदा परस्त और मुहिब्बे अहले बैअ्त थी, लेकिन *उसका खाविन्द *हरीस नामी ख़ुदा ए तआला का नाफ़रमान और दुश्मने अहले बैअ्त था,* दिन भर इन्हीं बच्चों की तलाश में घूमता रहता था कि बच्चे मिल जायें तो उनका क़त्ल करके उनका सर इब्ने-ज़्याद के पास ले जाकर इनाम पाऊं.?

रात को जब  ये ज़ालिम घर आया तो उसकी बीवी डरी के कहीं इसे इन बच्चो का इल्म न हो जाए। 
*चुनांचे:* उसकी बीवी ने उसे जल्दी-जल्दी खाना खिलाकर सो जाने को कहा वह ज़ालिम दिन भर का थकामांदा था सो गया,

कुछ रात गये बड़े बच्चे ने छोटे को जगाया और अपना देखा हुआ ख़्वाब सुनाया। फिर दोनों बाप की याद में एक दूसरे को चिमटकर रोने लगे,

*उनके रोने से हरीस की आंख खुल गई .......*
बीवी से पुछा  ये शोर कैसा ...? वह औरत सहम गई और दौड़ी कि ख़ुदा जाने अब क्या होगा..?

हरीस उठा और चिराग़ जलाकर अंदर आया तो उन दोनो यातीमों को रोते देखकर बोला तुम कौन हो...
*उन साहिबज़ादों ने साफ़ कह दिया कि हम फ़रज़न्द-ए-हज़रत मुस्लिम है, ज़ालिम हरीस खुश हो गया।*

फिर ये ज़ालिम उन साहिबज़ादों को घसीटते हुए बाहर लाया औरत बेचारी बहुत हाथ पैर मारती रही, अपना सिर उसके पैरों पर रखती रही और उसे ज़ुल्म से रोकती रही मगर उस ज़ालिम ने एक न सुनी, *बेरहम तलवार लेकर उठा और दोनों को नहरे फ़ुरात की तरफ़ लेकर चला और उनको क़त्ल करने के लिए तैयार हो गया।*

🩸 ज़ालिम बेरहम हरीस ने तलवार पकड़ ली उस वक़्त बच्चों ने कहा : "हम यतीम हैं, बे वतन हैं, हम पर रहमकर।" 

🩸 मगर उस दुनियां के ज़ालिम कुत्ते ने एक न सुनी और ज़ालिम ने बड़े साहिबज़ादे को पहले शहीद किया फिर देखते ही देखते छोटे को भी शहीद कर दिया...........

*انا لله وانا اليه راجعون،*

 *📘तज़किरा-ए-हुसैन, सफ़ह-48)* 

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी अगली पोस्ट में)*

*मिन जानिब जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा, गुमला, झारखंड, इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/GxA2xefFuyu2yjEWjmlvpu
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Friday, August 25, 2023

अल्लाह तआला के 99 नाम और उनका मतलब

अल्लाह तआला के 99 नाम और उनका मतलब

01- अल्लाह (सबसे बड़ा नाम)
02- अर रहमान (बहुत रहम वाला)
03- अर रहीम (बहुत बड़ा मेहरबान)
04- अल मलिक (हक़ीक़ी बादशाह )
05- अल कुद्दूस (बहुत ज़्यादा पाक)
06- अस सलाम (सलामती वाला)
07- अल मुअमिन (अमन देने वाला)
08- अल मुहैमिन (निगहबान)
09- अल अज़ीज़ (इज़्ज़त के काबिल)
10- अल जब्बार (ज़बरदस्त)
11- अल मुतकब्बिर (बड़ाई वाला)
12- अल ख़ालिक़ (पैदा करने वाला)
13- अल बारी (सूरत बनाने वाला)
14- अल मुसव्विर (सूरत देने वाला)
15- अल गफ़्फ़ार (बड़ा बख़्शने वाला)
16- अल कह्हार (क़हर करने वाला)
17- अल वह्हाब (बहुत ज़्यादा देने वाला)
18- अर रज़्ज़ाक (रोज़ी देने वाला)
19- अल फत्ताह (खोलने वाला)
20- अल अलीम (जानने वाला)
21- अल काबिज़ (कब्ज़ा करने वाला)
22- अल बासित (फ़र्राखी देने वाला)
23- अल ख़ाफ़िज़ (गिराने वाला)
24- अर राफ़िअ (उठाने वाला)
25- अल मुइज़ (इज़्ज़त देने वाला)
26- अल मुज़िल (ज़लील करने वाला)
27- अस समीअ (सुनने वाला)
28- अल बसीर (देखने वाला)
29- अल हकम (फ़ैसला देने वाला)
30- अल अद्ल (इंसाफ करने वाला)
31- अल लतीफ़ (नरमी करने वाला)
32- अल ख़बीर (ख़बर रखने वाला)
33- अल हलीम (बुर्दबार)
34- अल अज़ीम (बहुत बड़ा)
35- अल ग़फ़ूर (बार बार बख़्शने वाला)
36- अश शकूर (बहुत अज्र देने वाला)
37- अल अली (बहुत बुलन्द)
38- अल कबीर (बहुत बड़ा)
39- अल हफ़ीज़ (संभालने वाला)
40- अल मुकीत (रोज़ी देने वाला)
41- अल हसीब (हिसाब लेने वाला)
42- अल जलील (बुज़ुर्गी वाला)
43- अल करीम (बड़ा सख़ी)
44- अर रक़ीब (निगहबान)
45- अल मुजीब (दुआ कुबूल करने वाला)
46- अल वासिअ (कुशादगी वाला)
47- अल हक़ीम (हिकमत वाला)
48- अल वदूद (भलाई चाहने वाला)
49- अल मजीद (बड़ी शान वाला)
50- अल बाइस (उठाने वाला)
51- अश शहीद (गवाह)
52- अल हक़ (सच्चा और साबित)
53- अल वकील (कारसाज़)
54- अल क़वी (ताक़तवर)
55- अल मतीन (ज़बरदस्त क़ुव्वत वाला)
56- अल वली (मददग़ार)
57- अल हमीद (तारीफ़ किया गया)
58- अल मुह्सी (गिनती करने वाला)
59- अल मुब्दी (पहले पहल पैदा करने वाला)
60- अल मुईद (दोबारा पैदा करने वाला)
61- अल मुहयी (ज़िन्दा करने वाला)
62- अल मुमीत (मारने वाला)
63- अल हैय् (हमेशा ज़िन्दा रहने वाला)
64- अल कय्यूम (दुनिया क़ायम रखने वाला)
65- अल वाजिद (हर चीज़ को पालने वाला)
66- अल माजिद (बड़ी इज़्ज़त वाला)
67- अल वाहिद (अकेला)
68- अल अहद (एक)
69- अस समद (जो किसी का मोहताज न हो)
70- अल क़ादिर (क़ुदरत रखने वाला)
71- अल मुक़्तदिर (पूरी क़ुदरत रखने वाला)
72- अल मुक़द्दिम (आगे करने वाला)
73- अल मुअख्खिर (पीछे करने वाला)
74- अल अव्वल (सबसे पहले)
75- अल आख़िर (सब के बाद)
76- अज़्ज़ाहिर (सब पर ज़ाहिर)
77- अल बातिन (सबसे पोशीदा)
78- अल वाली (हक़ीक़ी मालिक)
79- अल मुतआली (बहुत ही बुलन्द)
80- अल बर्र (तमाम नेकी के जरिया)
81- अत तव्वाब (तौबा क़ुबूल करने वाला)
82- अल मुन्तकिम (इन्तिक़ाम लेने वाला)
83- अल अफूव (दरगुज़र करने वाला)
84- अर रऊफ (शफ़क़त करने वाला)
85- मालिकुल मुल्क (बादशाहत का मालिक)
86- जुल जलालि वल इकराम (इज़्ज़त और बुलंदी अता करने वाला)
87- अल मुक़सित (इंसाफ़ करने वाला)
88- अल जामिअ (जमा करने वाला)
89- अल ग़नी (किफ़ायत करने वाला)
90- अल मुग़नी (बेपरवाह करने वाला)
91- अल मानिअ (रोकने वाला)
92- अज़ ज़ार (नुकसान पहुँचाने वाला)
93- अन नाफ़िअ (नफ़ा पहुँचाने वाला)
94- अन नूर (मुनव्वर करने वाला)
95- अल हादी (रास्ता दिखाने वाला)
96- अल बदीअ (बेमिसाल पैदा करने वाला)
97- अल बाक़ी (बाक़ी रहने वाला)
98- अल वारिस (हक़ीक़ी वारिस)
99- अर रशीद (सीधी राह दिखाने वाला)

बेशक अल्लाह ही सारी कायनात चलाने वाला है

हजरत उस्माने गनी رَضِیَ اللّٰهُ تَعَالٰی عَنْہ

*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْم* 
 *اَلصَّلٰوةُ وَالسَّلَاْمُ عَلَيْكَ يَاْ رَسُوْلَ اللّٰه(ﷺ)*
🌸हजरत उस्माने गनी رَضِیَ اللّٰهُ تَعَالٰی عَنْہ
*मख्ज़्ने जूदो सखा पैकरे हिल्मो हया साहिबे तस्लीमो रिज़ा ज़ाहिदे बे रिया अहले हया का पेशवा पेशवाए अग्निया ताजदारे अतकिया दामादे मुस्तफा महबूबे लम यज़ल आशिके हुस्ने अज़ल कौकबे फलके महब्बत शनावरे बहरे शराफत शहेसवारे मैदाने शराफत वाकिफे रमज़े हक़ीक़त आबरुए दीने मतीन नामूसे इस्लाम कामिलिल हयाई वल ईमान जामिइल क़ुरआन इमामे मज़लूम उस्मान इब्ने अफ्फान रदियल्लाहो तआला अन्हू
अमीरुल मोमिनीन सय्यिदना उस्मान इब्ने अफ्फान रदियल्लाहो अन्हू का नसब इस तरहा है उस्मान बिन अफ्फान बिन अबिल आस बिन बिन उमय्या बिन अब्दे शम्स बिन  अब्दे मनाफ़ हुज़ूर अलैहिस्सलाम और हज़रत उस्मान का नसब अब्दे मनाफ़ पे जाकर मिल जाता है 
आपकी कुनियत अबू अब्दुल्लाह है और लक़ब ज़ुन्नूरैन और ग़नी हैं 
आपकी विलादत वाकिया फील के 6 साल बाद हुई आपका बचपन बहुत पाकीज़ा गुज़रा  
हज़रत अबू हुरैरा रवायत करते हैं नबी अलैहिस्सलाम ने फरमाया हर नबी का जन्नत में एक रफ़ीक़ होगा और मेरा रफ़ीक़ उस्मान है ( सुनने इब्ने माजा सफा 11 ) 
मेरी सारी उम्मत में सबसे ज़्यादा हयादार हज़रत उस्मान बिन अफ्फान हैं ( नुरुल अबसार सफा 71 ) 
उस्मान बिन अफ्फान दुनियां ओ आख़िरत में मेरा दोस्त है ( सवाइके मुहरिका सफा 109 )
उस्मान ग़नी रदियल्लाहो अन्हू की शफ़ाअत से 70 हज़ार ऐसे लोग जन्नत में बग़ैर हिसाब के दाखिल होंगे जिन पर दोज़ख की आग वाजिब हो चुकी होगी ( सवाइके मुहरिका 108 )
अल्लामा इब्ने ज़ौजी के हवाले से अल्लामा शबलनजी ने लिखा है के हज़रत इमाम हसन से रिवायत है उन्होंने कहा मैं हज़रत उस्मान के वक़्ते दफन मौजूद था उनके खून आलूद कपड़ो में ही उनको दफन कर दिया गया
हज़रत उस्मान की 10 खसलतें जो अल्लाह के यहां महफूज़ हैं
1 आप इस्लाम लाने में 4 नम्बर पर हैं
2 हुज़ूर अलैहिस्सलाम ने एक बाद दीगर बेटी आपके निकाह में दी
3 आपने कभी गाने बजाने की महफ़िल में शिरकत नहीं कि
4 आप कभी लअबो लहब में कभी मशगूल नही हुए
5 आपने कभी बुराई और बदी की तमन्ना नही की
6 आपने हुज़ूर से बैअत होने के बाद अपना सीधा हाँथ शर्म गाह को नही लगाया
7 इस्लाम लाने के बाद आपने हर जुमा को 1 गुलाम आज़ाद किया गरचे उस वक़्त मुम्किन ना हुआ तो बाद में किया
8 आप ज़माना जाहिलियत में और अहदे इस्लाम मे कभी ज़िना के मुरतकिब नही हुए
9  दौरे जिहालत और अहदे इस्लाम मे आपने कभी चोरी नही की
10 रसूले करीम के ज़माने के मुताबिक आपने क़ुरआन जमा किया
( तारीखुल खुल्फा सफा 247  )
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

सात शख्स हैं जिन पर अल्लाह तआला साया करेगा

हदीस -: सही मुस्लिम शरीफ में अबू हुरैरा रदियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फरमाते हैं " अल्लाह तआला को सब जगह से ज़्यादा महबूब मस्जिदें हैं और सबसे ज़्यादा मबगूज़ (बुरी जगहें ) बाज़ार हैं "* और इसी के मिस्ल जुबैर इब्ने मुतइम व अब्दुल्लाह इब्ने उमर व अनस इब्ने मालिक रदियल्लाहु तआला अन्हुम से मरवी है और बाज रिवायत में है कि यह कौल अल्लाह तआला का है यानी हदीसे कुदसी है।
हदीस -: बुखारी व मुस्लिम वगैरहुमा उन्हीं से रावी कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फरमाते हैं सात शख्स हैं जिन पर अल्लाह तआला साया करेगा उस दिन कि उसके साये के सिवा कोई साया नहीं।
1).आदिल इमाम यानी सही इन्साफ करने वाला इमामे बरहक़।
2).और वह ज़वान जिसकी परवरिश अल्लाह तआला की इबादत में हुई।
3).वह शख्स जिसका दिल मस्जिद को लगा हुआ है।
4). और वह दो शख्स कि आपस में अल्लाह तआला के लिए दोस्ती रखते हैं उसी पर जमा हुए उसी पर जुदा हुए।
5). और वह शख्स जिसे किसी मालदार और हसीन औरत ने बुलाया उसने कह दिया मैं अल्लाह से डरता हूँ।
6). और वह शख्स जिसने कुछ सदक़ा किया और उसे इतना छुपाया कि बाएं को खबर न हुई कि दाहिने ने क्या खर्च किया।
7). वह शख्स जिसने तन्हाई में अल्लाह तआला को याद किया और आँखों से आँसू बहे।
( बहारे शरिअत हिस्सा 3, सफा 146 )
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

नमस्ते और नमस्कार के मााइने

ﺑِﺴْــــــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴ

नमस्ते और नमस्कार के माइने आदाब, तस्लीम सलाम करना वगैरा के होते है उलमा फरमाते है कि मुसलमान काफिर को नमस्ते कहे, ये हराम है और काफिर के यहां ये शियारे ताज़ीम है और खास शियारे हिनूद है तो किसी काफिर को नमस्ते नहीं करना चाहिए क्योंकि जब हदीस में फासिक की ताज़ीम को मना किया तो काफिर की ताज़ीम की कैसे इजाज़त होगी इस्लाम ने मुसलमानों को आपस में मिलते वक़्त सलाम की तर्गीब दी और हुज़ूर ﷺ ने काफिर और फासिकों और गैरों के तरीके से बचने का हुक्म दिया

आला हज़रत इमामे अहले सुन्नत रहमतुल्लाहि तआ़ला अ़लैह फरमाते है: काफिर को सलाम हराम है। और आगे लिखते है काफिर या फासिक को सलाम करने की सही ज़रूरत पेश आए तो लफ़्ज़े सलाम ना कहे ना कोई ऐसा लफ़्ज़ जो ताज़ीमी हो। मज़बूर हो तो आदाब कहे (यानी आ मेरे पाऊँ दाब) और मज़बूरी की हालत में आदाब कहते वक़्त भी दिल में उनकी ताज़ीम की निय्यत नहीं होनी चाहिए  
         📚बा हवाला📚
{फतावा ताजुश शरीआ जिल्द 2 सफा 112 ,फतावा रज़विया जिल्द 22 सफा 378}
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

Thursday, August 24, 2023

दास्ताने करबला, क़िस्त-11*

*दास्ताने करबला, क़िस्त-11*

*हज़रत मुस्लिम बिन अक़ील की शहादत*

हज़रत इमाम मुस्लिम रज़िअल्लाहु तआला अन्हु जब कूफ़ा पहुंचे तो बेवफा कूफ़ियों ने आपके हाथ पर बैअत करके फिर आप से मुंह मोड़ लिया और आपका साथ छोड़ दिया, *आप तन्हा रह गये, रात का वक़्त था इब्ने ज़्याद ने आपकी गिरफ़्तारी के लिये शहर के चारो तरफ़ कड़ी निगरानी कर दी।*

हज़रत इमाम मुस्लिम भूके-प्यासे एक मस्जिद मे बैठे रहे रात को बाहर निकले, रास्ते का इल्म न था दिल मे कहते थे अफ़सोस हुसैन से छूटे और दुश्मन में घिरे न कोई हमदम है कि राज़े दिल सुने *ना कोई क़ासिद है कि हुसैन को ख़बर करे। (रज़िअल्लाहु तआला अन्हुमा)* 

इसी तरह हैरान और परेशान एक मुहल्ले मे फिर रहे थे, वहां एक बुढ़िया तौआ नामी को देखकर उससे पानी तलब फ़रमाया तो उसने पानी दिया।  यह मालूम करके कि यह *ग़रीबुल वतन* मुस्लिम हैं। बुढ़िया ने आपको अपने घर मे जगह दी, लेकिन उस बुढ़िया का बेटा इब्ने ज़्याद का आदमी था।  उसने इब्ने ज़्याद को ख़बर दे दी कि, हज़रते मुस्लिम हमारे घर मे हैं। 

*इब्ने ज़्याद ने अपनी फौज भेज दी, जिसने बुढ़िया के मकान को घेर लिया और चाहा की हज़रत मुस्लिम  को गिरफ़्तार कर लें।*
इमाम मुस्लिम को जब इस बात का पता चला तो आप तन्हा तलवार लेकर इब्ने ज़्याद के लश्कर पर टुट पड़े, जैसे शेर बकरियों के झुंड पर हमला आवर होता है। आपके हमले से उनके दिल दहल गए और बहुत आदमी ज़ख्मी हुए और बहुत से मारे गए। 

अब इन ज़ालिमों ने मुक़ाबले की तरक़ीब बदल दी और *सामने से आकर मुक़ाबला करने के बजाय दर व दिवार पर चढ़कर  पत्थर बरसाने शुरू कर दिये जिस से हज़रत मुस्लिम का बदने मुबारक खस्ता हो गया।* एक पत्थर आपकी पेशानी पर लगा, एक पत्थर आकर आपके होठों पर लगा जिनसे खून जारी हो गया, दाढ़ी और बदन मुबारक लहू लुहान हो गया, तो अब मजबूर होकर एक दिवार से तकिया लगाकर बैठ गये कि एक नामर्द ने घर  मे आकर तलवार आपके सर पर मारी जिससे उपर का होठ कट गया, आपने इसी हाल मे उस बुज़दिल को जहन्नम रशीद कर दिया और फिर दीवार से तकिया लगाकर बैठ गये, 
*अर्ज़ करने लगे :* ईलाही ! मैं इस वक़्त प्यासा हुं। 

🩸आपकी फ़रियाद सुनकर वही बुढ़ीया घर से पानी लाई और आपको दिया आपने मुंह से लगाया मगर उसमे खुन मिल गया इसलिए आपने नहीं पिया, बुढ़ीया ने दोबारा दिया वह भी खून आलुदा हो गया, तीसरी बार उसमे आपके दांत निकलकर गिर पड़े, आपने प्याला हाथ से रखकर फरमाया -
"ख़ुदा को मंज़ूर ही नहीं"

फिर खड़े हुए, पीछे से किसी ने नेज़ा मारा जो पीठ के पार हो गया ज़ालिमों ने दौड़कर आपको पकड़ लिया और *आपको इब्ने ज़्याद के पास ले गये, इब्ने ज़्याद बद निहाद ने हुक्म दिया कि इन्हें छत पर ले जाकर क़त्ल कर दो,*

*चुनांचे :* एक ज़ालिम इब्ने बुकैर ने आपका हाथ पकड़ कर आपको छत पर ले गया, हज़रत मुस्लिम दुरूद शरीफ़ पढ़ते जाते और कहते जाते थे.
*अल्ला हुम्मा हकुम बैनना व बैना क़ौमिना बिल हक़,*

जब छत पर पहुंचे तो नीचे देखा की अहले कूफ़ा जमा होकर देख रहे हैं है।,
*आपने फ़रमाया :*

*"ऐ कूफ़ियों जब मेरा सर तन से जुदा किया जाये तो बदन दफ़न करना और कपड़े उतारकर जो काफ़िला मक्का ए मुअज़्ज़मा जाता हो हुसैन के पास भेज देना और मेरे बच्चो पर रहम करना, फिर मक्के की तरफ़ रुख़ कर के कहा*

*भाई यहां की आपको कैसे ख़बर करे*
*हरगिज़ इधर को आप न अज़्मे सफ़र करें..!!*

*इतने मे ज़ालिम क़ातिल ने आपका सरे मुबारक तने अतहर से जुदा कर दिया.......…..*

*(अल्लाहु अकबर)*
-

*इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन*

शहीद मुस्लिम बेकस हुए हज़ार अफ़सोस.
फरिश्ते करते हैं इस गम पे बार बार अफसोस..
शकी ने कुछ भी न ग़ुरबत का उनकी पास किया.
चलाई हलक़ पे शमशीरे आबदार अफ़सोस..?

*सबक़*

दुनियादार नशा-ए-दुनिया में बदमस्त होकर अल्लाह वालों पर इन्तिहाई ज़ुल्म व सितम पर उतर आते ते हैं।, लेकिन अल्लाह वालों के पाए इस्तिक़लाल मे लग्ज़िश नही आती, मालूम हुआ कि यह सारे ज़ुल्म व सितम ढाने वाले बड़े ही झूटे और बुज़दिल होते हैं, ये लोग ज़ाहिर में मुहब्बत वाले दिखते थे, लेकिन बातिन मे दुश्मन होते हैं...!! इनके दिलों में अहले बैत की मुहब्बत के बजाय बुग़्ज़, कीना, और अदावत होती है। 

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी अगली पोस्ट में)*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/GxA2xefFuyu2yjEWjmlvpu
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Tuesday, August 22, 2023

सफेद बालो का उखाड़ना

(  सफेद बालो का उखाड़ना  ) 

सफेद बालों का चूनना मकरूह है. है हजरत अम्र बिन सुर्यब ने अपने वालिद से और उन्हों अपने दादा से रिवायत की है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने सफेद बाल उखाड़ने (चुनने) से मना फरमाया है और फरमाया सफेदी इस्लाम का नूर है, एक और हदीस में आया है कि हुजूर गरामी ने इरशाद फरमायाः सफेद बालों को न निकालो (उखाड़ो) क्यों कि जिस मुसलमान को बहालते इस्लाम लिबासे पीरी पहनाया गया कियामत के दिन (बालों की सफेदी उसके लिए नूर होगी। यहया की रिवायत में आया है कि अल्लाह तआला उसके हर बाल के एवज एक नेकी लिखेगा और एक गुनाह साकित कर देगा बाज तफसीरों में अल्लाह तआला के इस फरमान को व जा अकुम अन्नजीर इसी बात की ताईद में पेश किया गिया है और कहा है कि नजीर से मुराद शैब यानी बुढ़ापा है। सफेद बाल मोत से डराते हैं, मौत की याद दिलाते है,ख्वाहिशाते नपसानी और दुनिया की लज्जतों से रोकते है, आखिरत की तैयारी और दारेबका की सामान फराहम करने पर तैयार करते है। फिर किस तरह ऐसी चीज का दूर करना जायज हो सकता है? सफेद चुनने वाला तकदीर से मुकाबला करना चाहता है, अल्लाह के कामों में दखल दे कर उसकी ना खुशी हासिल करता है, जवानी की ताजगी और नौ उमरी को हमेशा की ताज़गी और बुजुर्गी पर तरजीह देना चाहता है। बुजुर्गी, बुर्दबारी और इस्लाम के नूरानी लिबास और इब्राहीमी शिआरे जिस्मानी से नफरत करता है। *बाज कुतुब में मंकूल है कि सबसे पहले हालते इस्लाम में सफेद बाल हजरत इब्राहीम के हुए थे* आका हजरत सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की हदीस है: अल्लाह
तआला बूढ़े आदमी से शर्म करता है यानी उसे अजाब देने में हया फरमाता है।
*(गुनियतुतालिबीन पेज नम्बर 95)*💓
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

Monday, August 21, 2023

दास्तानें करबला, क़िस्त-10*

*दास्तानें करबला, क़िस्त-10*

*जल्लाद इब्ने ज़्याद*

*जब इब्ने ज़्याद को पता चला की मुस्लिम (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) को हानी ने पनाह दे रखी है, तो उसने अपनी फौज भेजकर हज़रत हानी को गिरफ़्तार कर लिया और इस तरह कूफ़ा के दूसरे रुऊसा (अमीर) और लीडरों को भी किले मे बंद कर लिया....*

*हजरत इमाम मुस्लिम रज़िअल्लाहु तआला अन्हु* को इस सूरते हाल का पता चला, तो आपकी रगे हाशमी जोश में आई। आप ने अपने दोनो बच्चों को *काज़ी-ए-शहर* के घर रवाना करके अहले बैअत से मुहब्बत रखने वालों को जमा किया....तो *उन लोगो ने मिलकर शाही महल जिसमें कूफ़ा के लीडर क़ैद थे उस को घेर लिया।* 

*क़रीब था कि, इब्ने ज़्याद और उसके साथी गिरफ़्तार हो जाते*, लेकिन इब्ने ज़्याद ने एक चाल चली, वह यह की उसने कूफ़े के जिन जिन बड़े आदमियों को किले में क़ैद कर रखा था.... उन्हें मजबूर किया कि मुस्लिम (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) से अलग हो जाये। यह लोग इब्ने ज़्याद के क़ैद मे थे और जानते थे कि, अगर लोगों ने क़िले पर हमला किया और इब्ने ज़्याद को अगरचे शिकस्त हुई, फिर भी वह क़िला फ़तह होने तक उनका ख़ात्मा कर देगा। 

इस खौफ से वह घबरा उठे और क़िले की दीवार पर चढ़कर चिल्लाये कि......

*"भाईयों ! हज़रत मुस्लिम की हिमायत तुम्हारे लिए खतरनाक है, हुकुमत तुम्हारी दुश्मन हो जाएगी, यजीद तुम्हारे बच्चे बच्चे को मरवा डालेगा, तुम्हारे माल लुटवा देगा, तुम्हारी जागीरें और मकान ज़ब्त हो जायेंगे,* और अगर तुम इमाम मुस्लिम के साथ रहे तो देखो हम जो इब्ने ज़्याद की क़ैद में हैं क़िले के अंदर ही मारे जाएगें। अपने अंजाम पर नज़र डालो, हमारे हाल पर रहम करो और अपने घर चले जाओ"

इब्ने ज़्याद की यह चाल कामयाब रही और इमाम मुस्लिम का लश्कर बिखरने लगा। *सब बेवफाई पर उतर आये हज़रत इमाम मुस्लिम का साथ छोड़ने लगे हत्ता कि शाम तक हजरत मुस्लिम के साथ सिर्फ पांच सौ (500) की तअ्दाद रह गयी* 

🌒 गुरूबे आफताब के बाद जब अंधेरा हुआ तो वह भी साथ छोड़ गये और इमाम मुस्लिम तन्हा रह गये..........

📗सिर्रूश्शहादतैन, सफ़ह-16, 
📘सवानेह करबला सफ़ह-5, 
📗तज़किरा-ए-हुसैन सफ़ह-36)

    *सबक़*
*हजरत इमाम हुसैन* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु  और अहले बैअ्त की मुहब्बत व वफ़ा के इन दावेदारो के सारे वादे झूठे थे यह लोग वक़्त पर बेवफा साबित हुए।

👉🏼 मालूम हुआ कि अहले बैअत की मुहब्बत का दावा करने वाला हर दावेदार सच्चा नहीं होता बल्कि कुछ गद्दार भी होते हैं.......

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी अगली पोस्ट में)*

*मिन जानिब जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/GxA2xefFuyu2yjEWjmlvpu
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

अगर से मोहब्बत है**ज़रूर पढ़े*

*अगर अल्लाह से मोहब्बत है*
*ज़रूर पढ़े*




          
                      *Tibbe-nbvi.*





*जो लोग खाने से पहले थोड़ा नमक चख लें  वो लोग 30; किस्म कि बीमारियों से मेहफूज रहते हें* 



*खजूर को नाश्ते में इस्तेमाल करो ताकि तुम्हारे अंदुरानी जिरासीम का खात्मा हो जाये* 



*ग़म का शिकार हो तो खीर खा लिया करो* 




*जुकाम से मत घबराओ ये तुम्हे जूनून से महफूज़ रखता हे* 



*कलोन्जी में मौत के सिवा हर बीमारी का इलाज हे* 




*आँख का दुखना अंधे होने से बचाता हे* 



*खाँसी के होने से फालीज से हिफाज़त रहती हे* 



*एक बार दुरूद पढ़कर अपने दोस्तों को भेजो* 



*"जेतून"के  तेल में 76.बीमारियों का इलाज हे* 




*"आब-ए-ज़म ज़म"हर बीमारी का इलाज हे* 
 



*"अनार" में जन्नत के पानी का एक क़तरा होता हे* 




*जिस घर में खजूर हो वो घर वाले कभी भूके नहीं रहेंगे* 




*"अज़ान" का एक जुमला सुनकर उसे दोहरायें तो उसके नाम-ए-अमाल दो लाख नेकिया लिख दी जाती हें* 




*जो सुनकर दूसरे को बताये तो उसके नाम-ए-अमाल में 30.लाख नेकिया लिख दी जाती हें* 




*क़यामत के दिन तो इंसान एक एक नेकी को तरासेगा ज़रा इस मेसेज को गोर से समझो अच्छा लगे तो फॉरवर्ड करो* 




     *(वी.आई.पी.तोहफ़ा)*




 *"सुरए यासीन" फजर के बाद पढ़ने से हर ख्वाइश पूरी होती हे* 




*"सुरेए वाकया" मग़रिब के बाद पढ़ने से कभी फाका नहीं होता* 





*"सूरए कौसर" दुश्मनों कि दुश्मनी से बचाती हे* 




*"सूरए काफीरुन" मौत के वक्त कुफ्र से बचाती हे* 




*"सूरए इख़्लास" मुनाफिकात से बचाती हे*




*"सूरए फलक"हादसों से बचाती हे* 



*"सूरए नास"वसवसो से बचाती हे* 





*ये तोहफ़ा दूसरो को भी दें  अल्लाह अफजल तोहफ़ा देने वालो को पसंद करता हे* 





*अल्लाह ने अपने बंदों पे नेमतें कि जिन में 3.ये हें* 






*(1) अनाज में कीडे पैदा किये ताकि अमीर लोग सोने चांदी कि तरह न जमा करे वरना लोग भुके मरते* 




*(2) मौत के बाद मुर्दे के जिस्म में बदबू पैदा कि वरना कोई अपने मेहबूब को दफन न करता* 




*(3) मुसीबत के बाद सब्र ओर सुकून दिया वरना ज़िंदगी कभी खुशगँवार न होती* 





*तो तुम अपने रब कि कौन कौन सी नेमतो को झुठलाओगे*





*ये मेसेज शैतान फॉरवर्ड करने से रोकेगा मगर आप होने न दें ओर सब मोमीनों को सेंड करें* 



 
*"जज़ाक अल्लाह"*





*हुजूर सलल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया मुझे बच्चो कि 5 आदतें पसंद हें* 





*(1)वो रोकर माँगते हे ओर अपनी बात मनवा लेते हें* 





*(2) वो मिट्टी से खेलते हें* 
*(यानी गुरूर खाक में मिलाते हें )* 





*(3) झगड़ते हें फिर सुलह कर लेते हें*
 *(यानी दिल में हसद बुग्ज ओर किना नहीं रखते)*





*(4) ये मिल जुल कर खाते हें ओर खिलाते हें*
 *(यानी जियादा जमा करने कि हिरस नहीं करते)*




 
*(5) मिट्टी के घर बनाते हें ओर खेल कर तोड़ देते हें*
*(यानी ये बताते हें दुनियाँ फ़ानी हे)*

    *बुखारी शरीफ*  





*इस लिये अपने रब के के सामने रोना सीखो ओर अपने रब को मना लो बेशक अल्लाह रब्बूल इज्ज़त 70.माँओ से जियादा मुहब्बत करता हे।* 





*जो शख्स सोते वक्त 21 बार बिस्मिल्ला पढ़ता हे अल्लाह फरिश्तों से कहता हे कि इस की हर साँस बदले नेकीयां लिख दो सुबहान अल्लाह।* 






*आप के मोबाइल में जितने भी मोमीनों के नम्बर हे उन सब को फॉरवर्ड करो ओर देखे आप की वजह से कितने लोग बिस्मिल्ला पढ़ते हैं।* 
*💕फ्रॉम: म 💞*

Saturday, August 19, 2023

दास्तानें करबला, क़िस्त-09*

*दास्तानें करबला, क़िस्त-09*

*हज़रत मुस्लिम बिन अक़ील की कूफ़े को रवानगी,*
 *और बारह हज़ार कूफ़ियों की बैअ्त*

कूफ़ियों के बार बार इसरार पर *इमाम हुसैन* रज़िअल्लाहु त‘आला अन्हु कूफ़ा तशरीफ ले जाने पर आमादा हो गये लेकिन हालात का पता लगाने के लिए आपने पहले अपने चचाज़ाद भाई *हजरत मुस्लिम बिन अकील* (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) को वहां भेजा। हज़रत मुस्लिम से फ़रमाया कि तुम वहां जाकर मेरे लिए कूफ़ियों से बैअ्त लो, अगर उन्होंने बैअत कर ली तो मुझे इत्तिला कर देना मै भी आ जाऊंगा। 

*चुनांचे* : हज़रत मुस्लिम अपने दो कमसिन बच्चो को साथ लेकर रवाना हो गए, इन दो शहज़ादों का नाम मुहम्मद और इब्राहीम था। यह दोनो आपको बहुत प्यारे थे इसलिये यह दोनो भी सफ़र में अपने वालिद बुज़ुर्गवार के साथ हो गये। 

*हजरत मुस्लिम* कूफ़ा पहुंचे तो आप ने मुख़्तार बिन उबैद के मकान पर क़्याम फ़रमाया, आपकी तशरीफ़ आवरी की खबर सुनकर *जुक-दर-जुक* (भीड़----की----भीड़) मखलूक़ आपकी ज़्यारत को आई.....
          .....*बारह हज़ार से ज़्यादा तअ्दाद* मे आपके हाथ पर हज़रत इमामे हुसैन (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) की बैअ्त की। 

💌 *हजरत मुस्लिम* ने अहले इराक़ की मुहब्बत व अक़ीदत देखकर हज़रत *इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की जानिब ख़त लिखा* जिसमें यहां के हालात की इत्तिला दी और गुज़ारिश की कि *आप यहां जल्दी तशरीफ ले आएं* ताकि बंदगाने खुदा यज़ीद के नापाक शर्र से महफ़ूज़ रहें और दीने हक़ की ताईद हो....!!

उधर जब *यज़ीद* को इस सूरते हाल का पता चला तो उसने *हाकिमे बसरा - उबैदुल्लाह बिन ज़्याद* को हुक्म भेजा की वह फौरन कूफ़ा पहुंचकर लोगो को इमाम हुसैन की बैअत से रोके और जिन्होंने बैअ्त कर ली है उन्हे तंबीह करे। 

उबैदुल्लाह बिन ज़्याद बड़ा ही *मक्कार और जल्लाद था।* यह ज़ालिम फ़ौरन कूफ़ा पहुंचा और अहले कूफ़ा को जमा करके यज़ीद की मुख़ालिफ़त करने से डराया धमकाया और बड़े-बड़े लालच देकर उन्हें हिमायते हुसैन से रोका और सब पर अपना रोब और दबदबा जमाया। 

*हजरत इमाम मुस्लिम* यह सूरते हाल देखकर रात को *हानी बिन उरवाह* के मकान मे तशरीफ़ ले गए और फ़रमाया: ऐ हानी! मै यहां ग़रीब मुसाफ़िर हुं तू अहले कूफ़ा से खूब वाक़िफ है मैं तेरी पनाह में आया हुं। मुझे अपने मकान मे पनाह दे। 

हानी ने क़ुबूल  किया और एक हुजरा अपने घर का उनके लिए खाली कर दिया,,

*इब्ने ज़्याद* को पता चला कि मुस्लिम को हानी ने पनाह दे रखी है. (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु).............।

📘सिर्रूश्शहादतैन सफ़ह-14, 
📗सवाहने करबला, सफ़ह-53 पास,

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी अगली पोस्ट में)*

*मिन जानिब जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/GxA2xefFuyu2yjEWjmlvpu
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Thursday, August 17, 2023

मख़दूम अशरफ़ जहांगीर शिमनानी रहमतुल्लाहि तआला अलैहि |

*28 मुहर्रमुल हराम 1445 हिजरी | यौमे उर्स मुबारक |* हज़रत सैयद मख़दूम अशरफ़ जहांगीर शिमनानी रहमतुल्लाहि तआला अलैहि |

🇮🇳 मुल्क हिंदुस्तान की रूहानी अदालत *किछोछा मुक़द्दसा* में है ! जहां *सुल्तान हज़रत जहाँगीर अशरफ़ सिमनानी अलैहिर्रहमा* का मज़ार मुबारक़ है ! आपने सल्तनत को लात मार दिया था और हज़ारों किलोमीटर का सफ़र करके मुल्क हिंदुस्तान के उत्तरप्रदेश के शहर *किछोछा मुक़द्दसा* में सुकुनत इख्तियार की! आपके मज़ार से कई हज़ार रोग रोज़ शिफ़ा पाते है जिसमें बहुत से हज़रात आसेब ज़दा होते हैं! आपका विसाल *28 मुहर्रम उल हराम* को हुआ ! अग़र कोई आसेब-ज़दा या किसी तरह की तकलीफ़ से परेशान है या दो-चार हो रहा तो वो इस रूहानी अदालत में जाये, *इंशा अल्लाह तआला* उसका मसला हल हो जाएगा ! और इस दरगाह के तीन तरफ़ से *तालाब* है जिसे आप हज़रत ने ही खुदवाया था ! रिवायत मिलती है कि आप *लोटा* लेकर हाथ बढ़ाते और *मक्का शरीफ़* से *आबे-ज़म-ज़म* भर कर इस तालाब में डाल देते
*✍🏻 आफताब आलम साहब मध्य प्रदेश*

Wednesday, August 16, 2023

दास्तानें करबला, क़िस्त-08*

*दास्तानें करबला, क़िस्त-08*

*कूफ़ियों के ख़ुतूत📩*

     

🤝 *हजरत अमीरे मुआविया* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की वफ़ात के बाद यज़ीद तख्त पर बैठा तो *अहले इराक़* को जब मालूम हुआ कि *हज़रत इमाम हुसैन* रज़िअल्लाहु त‘आला अन्हु ने यज़ीद की बैअत नही की.....

           .....और आप मक्का मुअज्जमा तशरीफ़ ले गये हैं तो उन्होंने मुत्तफ़िक़ (एक राय) होकर इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की ख़िदमत मे ख़त भेजना शुरू किये जिसमे इस अम्र का इज़हार था कि *हम अपने जान व माल आप पर क़ुरबान कर देंगे,* आप यहां कूफ़े मे तशरीफ़ लाये, हम आपकी बैअत करके आपके हुक्म से ज़ालिमों से मुक़ाबला करेगें, और आपका हरहाल में साथ देंगे। 

📩 इस तरह के इल्तिज़ा भरे ख़तों का सिलसिला शुरू हो गया और तमाम जमाअतों और फ़िर्को की तरफ़ से *डेढ़ सौ  (150) के क़रीब ख़त हज़रत इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की खिदमत में पहुंचे.*  

*आप कहां तक खामोश रहते*

आप ने कूफ़ा जाने का इरादा किया, लेकिन आप के असहाब और दीगर सहाबियों ने आप को मशवरा दिया कि, *कूफ़ा वाले पहले भी गद्दारी कर चुके हैं.* इसलिए उनका ऐतबार कर के आपका वहां जाना सही नहीं है। बजाय आपके किसी और को भेज कर हालात का जायज़ा लिया जाए। लोगो के मशवरे से आप ने *हज़रत मुस्लिम बिन अक़ील रज़िअल्लाहु तआला अन्हु* को कूफ़ा भेजने का इरादा किया। 

📩आपने उन्हें जवाब दिया की "तुम्हारे खत डेढ़ सौ (150) के क़रीब पहुंचे।  मैं फ़िलहाल अपने चचाज़ाद भाई मुस्लिम बिन अकील को तुम्हारी तरफ़ भेजता हुं। ताकि तुम्हारी सच्चाई का पता चल सके। *तुम अगर वाक़ई मेरा साथ देना चाहते हो तो मेरे नुमांइदे मुस्लिम बिन अकील की बैअत करो।*  जब वह तुम्हारे हाल और सच्चाई की मुझे इत्तिला करेंगे तो मै भी आ जाऊंगा....!!

📚 *सवानहे करबला, सफ़ह-52,*
*📘 तज़किरा-ए-हुसैन, सफ़ह-300, )*

           *सबक* 

*कूफ़ियों की बेवफ़ाई मशहूर होने के बावुज़ूद हज़रत इमाम हुसैन (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) ने उनकी दरख़्वास्त पर तवज्जोह इसलिए फरमाई..... ताकि, कल क़ियामत के दिन वह लोग यह न कह सकें कि हम ज़ालिमों से मुक़ाबला और उन से रिहाई के तलबगार थे लेकिन इब्ने अली हुसैन (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) ने हमारी किसी दरख़्वास्त पर तवज्जोह नहीं फ़रमाई, हज़रत इमाम आली मक़ाम ने यह तमामे हुज्जत के लिये अपने भाई को कूफ़े भेज दिया, आप अपना फ़र्ज़ अदा करने को तैयार हो गये......…..*

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी अगली पोस्ट में)*

*मिन जानिब जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/LsMtXHdkPs407OMBErne5L
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Monday, August 14, 2023

दास्तानें करबला, क़िस्त-07*

*दास्तानें करबला, क़िस्त-07*

*हज़रत इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की मदीने से हिजरत*  

यजीद को जब इस बात का पता चला की इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ने मेरी बैअ्त नही की तो वह भड़क उठा और उसने आमीले मदीना को हुक्म भेजा की इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को *मेरी बैअत पर मजबूर करो वरना उसका सर काटकर मेरे पास भेज दो।*

*हजरत इमाम हुसैन* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को जब इस यजीदी हुक्म का पता चला तो आपने मदीना मुनव्वरा की सुकुनत तर्क फ़रमाकर मक्का मुअज़्ज़मा चले जाने का इरादा कर लिया।  मदीना मुनव्वरा से रवानगी से पहले रात को नाना जान!  *हुजुर सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम* के मज़ारे अनवर पर हाज़िर हुए और रो रोकर अर्ज़े हाल करने लगे। फिर रौज़ा-ए-अनवर से लिपटकर वही सो गये, *ख्वाब मे देखा की नाना जान तशरीफ़ लायें हैं।*, 

आपने हज़रते इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को चूमा और सीना ए अक़दस से लगा लिया और फ़रमाया
*"बेटा हुसैन !* अनक़रीब ज़ालिम तुम्हें करबला मे भूखा प्यासा शहीद कर देगें और तुम्हारे मां-बाप और भाई तुम्हारे इंतेज़ार में हैं और बहिश्त तुम्हारे लिए सजाई जा रही है,  उसमें ऐसे दरजाते आलिया हैं जो शहीद हुए बेगैर तुम्हें नही मिल सकते। *जाओ बेटा सब्र व शुक्र से जामे शहादत पीकर मेरे पास आ जाओ,*
*हजरत इमाम हुसैन* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु यह ख्वाब देखकर घर आये और अहले बैत को जमा करके यह ख्वाब सुनाया और मदीने से मक्का जाने का पक्का इरादा कर लिया और फिर अपने बिरादरे बुज़ुर्ग हज़रत इमाम हसन (रज़िअल्लाहु तआला अन्हु) के मज़ार पर हाज़िर हुए और कलिमाते रूखसत ज़बान पर लाये। 

फिर मां की क़ब्रे अनवर पर हाज़िर हुए और अर्ज किया :
           *"ऐ अम्मा जान!* यह नाज़ो का पाला तुम्हारा हुसैन आज तुमसे जुदा होने आया है और आखरी सलाम अर्ज़ करता है।,

*कब्रे अनवर से आवाज़ आई:* व अलैकुमुस्सलाम ऐ मज़लूम (मज़लूम उसे कहा जाता है जिस पर ज़ुल्म हुआ हो या होने वाला हो) आप वहां कुछ देर रोते रहे और फिर वापस तशरीफ़ लाये और मक्का मुअज़्ज़मा को रवाना हो गये.....!!

( 📚 *तज़किरा-ए-हुसैन, सफा-27,)* 

*सबक :---हजरत इमाम हुसैन को आपकी अपनी शहादत का इल्म था।* यह आप ही की शान है की इल्म के बावुज़ूद ज़र्रा बराबर भी आपके क़दम नही डगमगाए और शौके शहादत मे कमी नही आई। 

हजरत इमाम हुसैन ने अपनी सीरते पाक से बता दिया  की तालिबे रज़ा ए हक़, मौला की मर्ज़ी पर फ़िदा होती है।  इसी मे उसके दिल का चैन और उसकी हक़ीक़ी तसल्ली है। कभी वहशत (डर) व परेशानी उसके पास नही फटकती बल्के वह इंतेज़ार की घड़ियां शौक के साथ गुज़ारता है और वक़्ते मुक़र्ररा का बेचैनी से इंतेजार करता है.............

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी आने वाली पोस्ट में*

*मिन जानिब जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा, गुमला झारखंड इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/LsMtXHdkPs407OMBErne5L
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Saturday, August 12, 2023

73 Firke in Islam

दास्ताने करबला, क़िस्त 06*

*दास्ताने करबला, क़िस्त 06*

*हज़रत अमीरे मुआविया की वफ़ात और यज़ीद की सल्तनत*

हज़रत अमीरे मुआविया के ज़माने में ही हज़रत इमामे हुसैन की ख़िदमत में *कूफा वाले दरख्वास्त भेज रहे थे, और आपको कूफ़ा आने के लिए इसरार कर रहे थे।* लेकिन आप ने उनकी दरख्वास्त और इल्तिज़ा को क़ुबूल ना किया और साफ़ इनकार कर दिया। 

*हज़रत अमीरे मुआविया (रज़िअल्लाहु तआला अन्ह ) की वफात रजब सन 60 हिजरी में दमिश्क में हुई।* आपने लक़्वा में मुब्तिला हो कर वफ़ात पाई। 

आपकी वफ़ात के बाद मुआहदे (agreement) के ऐतबार से *खिलाफ़त दोबारा उम्मत की तरफ़ लौटा देने का अहद था।* और उम्मत का हक़ था कि, वह अपना ख़लीफ़ा ख़ुद चुन लेती। लेकिन यज़ीद जानता था कि, अगर चुनाव के जरिए ख़लीफ़ा  मुंतखब किया गया तो वह ज़रूर इमाम हुसैन ही होंगे।

इसलिए हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के वफ़ात के बाद *वह तख़्ते सल्तनत पर बैठ गया* और अपनी बैअ्त लेने के लिये अतराफ़ (आस पास) और दूसरे मुल्कों में मकतूब रवाना किए। 

मदीना ए मुनव्वरा का आमिल जब यज़ीद की बैअ्त लेने के लिये हज़रत इमामे हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की खिदमत में हाजिर हुवा तो *आप ने उसके फिस्क़ और ज़ुल्म के सबब उसको ना-अहल (illigal) करार दिया और बैअ्त से इन्कार फ़रमा दिया।* इसी तरह हज़रत ज़ुबैर रज़िअल्लाहु तआला अन्ह ने भी इन्कार किया। 

आप हज़रात जानते थे कि, बैअ्त का इन्कार यज़ीद की दुश्मनी का बाईस (सबब) होगा, और वह *आपकी जान का दुश्मन और खून का प्यासा हो जाएगा।* लेकिन आपको गवारा ना हुवा की, अपनी जान की ख़ातिर मुसलमानों की तबाही और शरअ व अहकाम की बेहुर्मती करने वाले शख्स की बैत को कुबूल कर लें।

हज़रते इमामे हुसैन व इब्ने ज़ुबैर रज़िअल्लाहु तआला अन्हुमा से बैअ्त की दरख्वास्त *इस लिये पहले की गई थी की तमाम अहले मदीना इन का इत्तिबाअ करेंगे,* लेकिन इन हज़रात के इनकार से *वो मन्सूबा ख़ाक मे मिल गया* और यज़ीदियों में उसी वक़्त से आतिशे इनाद भड़क उठी

 _*ये वाक़या 4 शाबान सी 60 हिजरी का है.......... ‌‌*_

(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाक़ी आने वाली पोस्ट में)

*मिन जानिब-जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड इंडिया*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/Gi6tSyqbwag39Z80B5Z8Zz
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

दास्ताने करबला, क़िस्त 05*

*दास्ताने करबला, क़िस्त 05*

*इमामे हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु* ने जो वक़्ते विसाल गुमान किया था कि क़ौम के कुछ लोग मुझे अपने नाना जान *हुज़ूर ﷺ* के कदमे मुबारक में दफ़्न होते हुवे रोकेंगे, वैसा ही हुआ... *मरवान जो कि मुस्लिम की शक्ल में एक ख़ारजी और मुर्तद शख्स था, इनकार करने लगा, और रिवायत में येह भी आता है कि मरवान के लोगो ने आप के जिस्मे मुबारक पर तीर भी चलाए*

*हज़रत इमामे हुसैन* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु और आपके हमराही भी उनके मुक़ाबले के लिये हथियार ले कर खड़े हुए।  

जब हज़रते अबू हुरैरह रज़िअल्लाहु तआला  अन्हु ने देखा की, आपस में जंग शुरू होने की तैयारी है, *तो आप ने हज़रते इमामे हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को अपने भाई की वसियत याद दिलाई (की इमामे हसन ने कहा था कि एतराज करने वालो से तकरार मत करना )*

 हज़रत इमामे हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु वापस हो गये और इमामे हसन-ए-मुजतबा को आपकी वालिदा-ए-मोहतरमा ख़ातूने जन्नत *हज़रत फ़ातिमा* रज़िअल्लाहु तआला अन्हा के पहलु में दफ्न किया गया।

 *हज़रत इमाम हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को ज़हर किस ने दिया*

 हज़रत इमाम हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को ज़हर किस ने दिया इस बात पर लोग क़यास लगाकर आपकी ही किसी ज़ौजा की तरफ इशारा करते हैं, जो कि बिलकुल गलत और बेअसल है। 

*तारीख में इस बात की कोई सनद नहीं मिलती।* और जो रिवायात मिलती है वह बग़ैर मो'तबर या मो'तमद हवाले से झूट लिख दिया गया है।  

जब हज़रत इमाम हसन इस बात पर खामोश रहे और आपने अपने भाई हज़रत इमामे हुसैन को नहीं बताया..... तो तो हम कौन होते हैं जो कियास की बुनियाद पर ज़हर खुरानी को किसी की तरफ मन्सूब करें ।

 लेकिन एक बात साफ थी कि, आप को जहर देने की साज़िश करने वाले लोग *यजीदी* और *खारजी* तबक़े से ताल्लुक रखने वाले ही थे...............

*मिन जानिब-जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड इंडिया*

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी आने वाली पोस्ट में)*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि वह अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/EhTYQUxBIaW73tNwQfKDTo
*_________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*🌹ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Thursday, August 10, 2023

दास्तानें करबला, क़िस्त 04*

*दास्तानें करबला, क़िस्त 04*

 *हज़रत इमामे हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की शहादत*

हज़रत अमीरे मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की बैत को कुबूल कर लेने के बाद आप ने कूफा से रुखसत फरमाई। आप मदीना-ए-तय्यबा में इक़ामत गुज़ीर हुए।

 *आप को कई बार ज़हर दे कर शहीद करने की कोशिश की गई।* कभी शहद में तो कभी खजूर में। जब भी आप पर ज़हर के असरात ज़ाहिर होते, आप *हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम* के रोज़ा ए अकदस में हाज़िर होते और शिफ़ायाब हो जाते। 

 लेकिन आखिरी बार आप के पानी के मस्कीज़े में हीरे को पीस कर डाल दिया गया। आप ने पानी नोश फ़रमाया वह आपके पेट में चला गया। *इस ज़हर का असर इस क़दर लाहिक़ हुआ की रिवायतों में आता है कि आपके कलेजे के 72 टुकड़े हुए, किसी में 80 का जिक्र आया है। किसी में आया है कि आपकी आतों के टुकड़े कट कट कर बदने मुबारक से खारिज हुए। आप 40 दिन तक शदीद तकलीफ़ में रहें।*

  क़रीबे वफात हज़रते इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु हाज़िर हुए और पूछा : *आपको किसने ज़हर दिया ?*

          आपने फ़रमाया कि : मेरा गुमान जिस की तरफ़ है अगर वही दर हक़ीक़त क़ातिल है तो *अल्लाह तआला बहतर इन्तिक़ाम लेने वाला है।* और अगर वह नहीं है.... तो मैं नहीं चाहता कि मेरे सबब से कोई बेगुनाह मुसीबत में मुब्तिला हो।

  विसाल के वक़्त *आपकी उम्र 45 साल 6 माह* चंद रोज़ थी। आपकी शहादत  5 रबीउल अव्वल सि. *49 ही.* मदीना शरीफ में वाक़ेअ हुई।

विसाल के वक़्त आपने इमामे हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु से फ़रमाया था कि, मैंने उम्मुल मोअमिनीन हज़रते आयशा सिद्दीक़ा रज़िअल्लाहु तआला अन्हा से दरख़्वास्त की थी कि, मुझे हुज़ूर ﷺ के क़दमे मुबारक में दफ़न होने की जगह मिल जाए। और उन्होंने इसे क़ुबूल फरमा लिया है। 
*लेकिन मैं गुमान करता हूं कि कौम के कुछ अफ़राद इस को मना करेंगे, और अगर वह ऐसा करे तो आप उनसे तक़रार मत करना।* 

    आप ने वफ़ात के वक़्त जो गुमान किया था, वैसा ही हुआ। जब आपको दफन करने के लिए  हुज़ूर ﷺ  के रोज़ा- ए-अक़दस की जानिब ले जा रहे थे तब मरवान इब्ने हकम पलीद ने इसका पूरजोश ऐतराज किया...............

📚 सवानहे करबला सफ़ह 100)

*इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी आने वाली पोस्ट में*

*मिन जानिब-जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा, गुमला झारखंड, इंडिया*

*Next........*

*अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/Gi6tSyqbwag39Z80B5Z8Zz
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

दास्तानें करबला, क़िस्त 03*

*दास्तानें करबला, क़िस्त 03*

*हज़रत इमाम हसन ए मुजतबा का कौम पर एहसान*

  *हज़रत इमाम हसन* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के तख़्ते खिलाफ़त संभालने के बाद, आपने देखा कि उम्मते मुस्लिमा *दो हुकूमतों*  में तक़सीम है।  और दोनों में जंग भी हो चुकी है. लिहाज़ा अगर ऐसा ही चलता रहा तो उम्मत हमेशा दो हिस्सों में बटी रह जाएगी ।  

  इसलिये हज़रत इमामे हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ने *उम्मते मुस्लिमा को एक करने के लिए और क़ुव्वते  इस्लाम को  बढ़ाने की खातिर* हजरत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की बैत को कुबूल कर लिया और अपनी खिलाफत से दस्त बरदा हो गए । और इस तरह सय्यिदना हसन मुजतबा की कुर्बानी से *हुकूमते इस्लामीया फिर से  एक जगह पर यक़्जा (जमा) हो गई।* आलमे इस्लाम की हुकूमत का एक ही जगह मरकज़ हो गया। अब वह हुकूमत तो रही लेकिन खिलाफ़ते राशिदा ना बन सकी जिसका बयान हुज़ूर ने अपनी पेंशनगोई में किया था। 

आपकी बैत से खवारिज (सारे ख़ारजी) लोग घबरा उठे, उनके मनसूबों पर पानी फिर गया जिनका मनसूबा था कि उम्मते मुस्लिमा को आपस में लडवा कर हुकूमत को हड़पा जाए।

☘️      इस बैत से *हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की एक और पेशनगोई मुकम्मल हुई* जो आप ने हज़रते हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के बारे में फ़रमाई थी कि: 

 "येह मेरा फ़रज़ंद सय्यद (सरदार) है और अल्लाह त‘आला इस की बदौलत *मुसलमानों की दो जमाअतों में सुलह करेगा।"*

इस तरह हज़रत हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की बैत करने से खिलाफ़ते राशिदा का 30 साल का दौर मुकम्मल हो गया। और इस्लामी सलतनत मलूकियत (ownership) की शकल में आगे चल पड़ी।  

हज़रते हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु और हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के बिच *एक मुआहदा (contract) हुआ जिसमे ये तय हुआ :*

1️⃣     हज़रते मुआविया अपना दौरे हुकुमत ख़त्म होने के बाद अपना कोई जानशीन नामजद नहीं करेंगे और इस हुकूमत को दोबारा उम्मतें मुस्लिमा की और लौटा देंगे और उम्मत अपने ख़लीफ़ा का मुन्तख़ब वैसे ही करेगी जैसे इमाम हसन मुन्तख़ब हुवे थे यानी खुलफ़ा ए राशिदीन के तरीक़े पर।

2️⃣     अहले मदीना और अहले हिजाज़ और अहले इराक़ में किसी शख़्स से भी जमाना ए हज़रत अली रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के मुतल्लिक कोई मुआखज़ा और मुतालबा ना किया जाए। 

3️⃣     अमीरे मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु हज़रत इमामे हसन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के दुयून को अदा करें। 

ये वाक़िआ रबीउल अव्वल सि. 41 हिजरी का है। 

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी अगली पोस्ट में)*

*मिन जानिब-जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड*

*Next........*

*सवाब हासिल करने के लिए अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वह लोग भी अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/Gi6tSyqbwag39Z80B5Z8Zz
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

दास्तानें करबला, क़िस्त 02*

*दास्तानें करबला, क़िस्त 02*

 हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के इजतिहादी फैसले से *आलमे इस्लाम में दो हुकमते काइम हो गई....* और उम्मत मे चार तबकात वुजूद में आ गए । 

1️⃣      *एक तबका जो खिलाफते हज़रते अली रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को हक़ समझता था* और आपका इतना हामी हुआ की आपकी हिमायत में हज़रत अमीरे मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्ह को बुरा कहने लगे और जंग पर उतर आये। *और सहाबी-ए-रसूल हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्ह की बेअदबी में हद से आगे बढ़ गए।*
 
          *येह तबका अपने आप को शियाने  अली कहने लगा* (इस से मुराद आज का शिया मकतबे फ़िक्र या शिया मसलक नहीं था बल्कि सियासी हिमायती होने के वजह से ये अपने आप को शियाने अली कहेलवाने लगे।)  

2️⃣      *दूसरा तबक़ा इसी तरह वुजूद में आया जिन्होंने हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की खिलाफ़त को कुबूल किया....* और मअ्ज़अल्लाह हज़रते अली रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को बुरा कहने लगे। ये लोग भी सहाबी-ए-रसूल की बेअदबी में हद से आगे बढ़ गए ।

    *ना कभी मौला अली शेरे खुदा रज़िअल्लाहु तआला अन्ह ने अपनी ज़ुबाने अक़दस से हज़रते मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्ह को बुरा कहा....*

           *.... और ना कभी हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ने हज़रत मौला अली रज़िअल्लाहु तआला अन्ह को बुरा कहा था ।*

   जो रिवायत इससे बर-अक्स मिलती है, वह *झूटी और मनघड़त है* ताकि उम्मते मुस्लिमा में इस तफ़रक़े को और बढ़ाया जाए। *और उम्मते मुस्लिमा को आपस में लड़वाया जाए।*

3️⃣      *तीसरा तबका खवारिज का पैदा हुआ.....* जिन्होंने सहाबी ए रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम के इख़्तिलाफ़ का फ़ायदा उठाना चाहा और दोनों सहाबी-ए-रसूल की बैत करने से इनकार कर दिया और *ऐलान किया की हुकूमत का हक़ सिर्फ अल्लाह ही  को है।*

👉🏼      *सय्यिदिना मौला अली रज़िअल्लाहु तआला अन्ह* ने एक मकाम पर इनके लिये फ़रमाया की : *इनके अल्फ़ाज़ अच्छे हैं....मगर नियत बुरी है।*

👉🏼       इस ख़ारजी फ़ितने ने हज़रते मौला अली करम अल्लाहु वजहुल करीम और हज़रते मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हुमा दोनों के लिये मअ्ज़अल्लाह वाजिबुल क़त्ल और काफ़िर होने का ऐलान कर दिया।  

👉🏼      *इस फ़ितने की साजिश दोनों हुकूमत के ख़िलाफ़ शुरू हुई* और जंगे शुरू हुई जिसको हज़रत अली रदिअल्लाहु तआला अन्हु ने कुचला दिया। 

👉🏼      और यही ख़ारजी फ़ितना हज़रते अली रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की शहादत का सबब बना ।  

👉🏼       *इन ख़वारिज का आलम यह था कि यह नमाज़, रोजा, ज़कात, नवाफिल हर चीज़ के पाबन्द थे।*  कसरत के साथ क़ुरआने करीम की तिलावत करते।  वह सारी खूबियां इनमे थी  जिस किस्म की खूबियां आज कल वहाबी देवबंदी अहले हदीस मुल्लाओ की जमाअत में पाई जाती है। 

4️⃣      *चौथा तबका:*

         चौथा तबका उम्मते मुस्लिमा की अक्सरियत का रह गया..... *जो एहले-सुन्नत-व-जमाअत कहलाया ।*

👉🏼     *इन्होने हज़रत मौला अली शेरे खुदा ही को हक़ पर माना।* उन्ही के दस्ते हक़ परस्त पर बैत की, उन्ही को  खलीफा-ए-बरहक़ और इमामे राशिद मानते और उन्ही की हुकूमत को सच्ची हुकूमत मानते। *और हज़रते मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की हुकूमत पर हया और अदब के लिहाज़ से चुप रहते थे ।*

👉🏼    चूंकि आप सहाबी ए रसूल थे, और *हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम* ने आपकी फ़ज़ीलत वाजेह कर दी थी, इसलिए किसी क़िस्म की तान दराज़ी नहीं करते थे ।

     *हज़रत अलियुल मुर्तजा करम अल्लाहु वजहुल करीम* की शहादत के बाद, जब इमाम हसन ए मुजतबा को ख़लीफ़ा चुन लिया गया, तब उन्होंने  अपने दौरे खिलाफ़त में पाया की उम्मत दो हुकूमतो में तक़सीम है। 

           हज़रत इमाम हसन  रज़िअल्लाहु तआला अन्ह ने देखा कि, खवारिज की साजिशे पूर जोश में उम्मत को तक़सीम करने में लगी हुई हैं। *लिहाजा अगर ऐसा ही चलता रहा तो उम्मत हमेशा दो हिस्सों में बटी रह जाएगी............*

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी आने वाली पोस्ट में)*

*मिन जानिब-जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा गुमला झारखंड*

*Next........*

*अपने दोस्तों रिश्तेदारों के इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने और सवाब हासिल करने के लिए हमारे मैसेज शेयर करें ताकि वह WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/EhTYQUxBIaW73tNwQfKDTo
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत-🌹*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

दास्तानें करबला क़िस्त 01

*दास्तानें करबला क़िस्त 01*

*हज़रत इमाम हुसैन की विलादत*

*हज़रत इमाम हुसैन* रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की विलादते मुबारका 5 शाबान 4 हिजरी को *मदीना तैयिबा में हुई।*

सरकारे अक्दस सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम ने *आप के कान में अज़ान दी, मुंह में लुआबे दहन (थूक मुबारक) डाला और आप के लिये दुआ फरमाई।* फिर सात वें दिन आप का नाम हुसैन रखा और अक़ीक़ा किया। 

हज़रत इमाम हुसैन की कुन्नियत अबू अब्दुल्लाह और लकब “सिले रसूल" व "रैहानतुर रसूल" है। हदीस शरीफ में है, रसूलल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया कि हज़रत हारून अलैहिस्सलाम ने अपने बेटों का नाम शब्बर व शब्बीर रखा और *मैं ने अपने बेटों का नाम उन्हीं के नाम पर हसन और हुसैन*

*📗सवाइक़े मुहर्रिक़ा-118)*

*दास्तानें करबला का सियासी पहलू*  

*हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की पेंशनगोई (यानी ग़ैबी ख़बर)*
 
*मफ़हूम ए हदीस*

हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि: खिलाफते राशिदा मेरे बाद *तीस (30) साल तक कायम रहेगी* और 30 साल के बाद मलूक़ियत का आगाज़ हो जाएगा। तुम पर मेरी सुन्नत पर अमल करना वाजिब है और इलावा मेरे  जो खुलफ़ा ए राशिदीन है उनकी सुन्नत पर।  

(📚 मिश्कात शरीफ बाब किताबुल फ़ितन )
_____________________

*इब्तिदाए दौरे खुलफ़ा-ए-राशिदीन:*

आका ए नामदार, दो जहांन के मालिक-व-मुख्तार हुज़ूर  सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के ज़ाहिरी ज़िन्दगी से पर्दा करने के बाद.... 

1️⃣ पहले खलीफा हज़रत अबूबक्र सिद्दीक़ रज़िअल्लाहु तआला अन्हु बने जिनकी  खिलाफ़त का दौर *ढाई साल* रहा....

2️⃣ फिर दूसरे ख़लीफ़ा हज़रत उमर फारूक़ रज़िअल्लाहु तआला अन्हु बने जिनका दौरे खिलाफ़त *दस साल* रहा...

3️⃣ फिर उनके बाद तीसरे ख़लीफ़ा हज़रते उसमाने गनी रज़िअल्लाहु तआला अन्हु बने जिनका दौरे खिलाफ़त *12 साल तक रहा...*

4️⃣ उनके बाद चौथे ख़लीफ़ा हज़रते अली-युल-मुर्तज़ा रज़िअल्लाहु तआला अन्हु का दौरे खिलाफ़त *5 साल रहा...*

इस तरह पहले चार ख़लीफ़ा का दौरे खिलाफ़त *साढ़े उनत्तीस बरस* तक रहा।  

इसके बाद, पहले चार ख़ुलफ़ा ए राशिदीन ही की तरह उसी सुन्नत और उसी तरीक़ा ए हाल के मुआफ़िक *हज़रते सय्यिदना इमाम हसन* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु को खलीफ़ा-ए-राशिद मुकर्रर किया गया.... तो गोया वोह पांचवे खलीफा ए राशिद थे।  

👉🏼    हज़रत सय्यिदना हसन ए मुजतबा 6 माह तक खिलाफते राशिदा के मनसब पर फ़ाइज़ रहे।  इस तरह *हुज़ूर की पेंशनगोई के हिसाब से दौरे खिलाफ़ते राशिदा की 30 साल की मुद्दत मुकम्मल हुई।*

 *खिलाफत के मसअले पर उम्मत में तफ़रीक की इब्तिदा*

जब *हज़रते उस्माने गनी* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की शहादत हुई *तब से खिलाफते इस्लामिया को तक़सीम करने का अमल शुरू हो गया था ।*
 
जब *हज़रत सय्यिदुना अली* शेरे खुदा तख़्त-ए-खिलाफ़त पर बैठे तो उस ज़माने में *हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु मुल्के शाम (यानी दमिश्क़) के हाकिम (गवर्नर) हुआ करते थे।*  

*हज़रते अली* रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ने तख़्ते खिलाफ़त संभाला तब *हज़रते मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ने आपकी खिलाफ़त पर बैत करने से इन्कार कर दिया* और मुल्के शाम में अपनी गवर्नरी को *आज़ाद हुकूमत* में बदल दिया।  

*उलमा ए अहले सुन्नत के नज़दीक ये है कि खिलाफ़ते हज़रत अली रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ही हक़ पर कायम थी।* और चुंकि हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु हुज़ूर के सहाबी थे इसलिये आपके के इस क़दम को खता-ए-इज्तिहादि क़रार देते हैं (और खता-ए-इज्तिहादि में ये है की अगर गलती भी हुई हो तो अल्लाह तआला उसे माफ़ फरमा देता हैं ) 

हज़रत मुआविया रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के आज़ाद हुकूमत कायम करने से आलमे इस्लाम में दो हुकूमतें क़ाइम हो गईं और उम्मत मे चार तबक़ात वुजूद में आ गए............

*(इन्शा अल्लाहुर्रहमान बाकी अगली पोस्ट में)*

*मिन जानिब- जमाअत रज़ा ए मुस्तफ़ा, गुमला झारखंड*

*Next........*

*अपने इल्मे दीन में इज़ाफ़ा करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें👇🏿*

https://chat.whatsapp.com/EhTYQUxBIaW73tNwQfKDTo
*__________________________*

*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*

*ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी भारत*

  🌹🌿☘️🌳☘️🌿🌹
*🌹-मसलके आलाहज़रत-🌹*
        *🌹ज़िन्दाबाद 🌹*
  🌷🌺🌸🌻🌸🌺🌷

Saturday, August 5, 2023

USEFUL INFORMATION ABOUT LEMON

USEFUL INFORMATION ABOUT LEMON.

લીંબુમાં વિટામિન સી હોય છે. લીંબુને આયુર્વેદમાં એક મહત્વપૂર્ણ ફળ માનવામાં આવે છે, જેને નિષ્ણાતો દ્વારા શ્રેષ્ઠ રોગ નાશક અને રોગપ્રતિકારક શક્તિ વધારતા ફળ તરીકે ઓળખવામાં આવે છે. લીંબુનો ઉપયોગ ઘરગથ્થુ ઉપચાર અને દવા તરીકે થાય છે. પોષક તત્વોથી ભરપૂર લીંબુના ઘણા ફાયદા છે. ચાલો જાણીએ લીંબુના નિયમિત સેવનથી થતા સ્વાસ્થ્ય લાભો અને ફાયદાઓ વિશે.

પેટની સમસ્યામાં લીંબુ ફાયદાકારક છે

કબજિયાત

આ સિવાય જો તમને ઉલ્ટી થતી હોય તો અડધો કપ પાણીમાં લીંબુનો રસ, જીરું અને એક એલચીના દાણાને મિક્સ કરી લો. તેને બે કલાકના અંતરાલમાં પીવાથી ઉલ્ટી બંધ થાય છે.

ઉલ્ટી

જો તમને પાચન અથવા પેટ સંબંધિત સમસ્યાઓ હોય તો તમે લીંબુના રસનું સેવન કરી શકો છો. સવારે ઉઠ્યા પછી ખાલી પેટે બે ગ્લાસ પાણીમાં એક લીંબુ અને થોડું મીઠું નાખીને પીવો. સાંજે પણ લીંબુમાં મીઠું ઉમેરીની તેનું પાણી પીવો. આમ કરવાથી તમને કબજિયાતથી રાહત મળશે.

ખાટી ઓડકાર

ખાવાની યોગ્ય ટેવ ન હોવાને કારણે ખોરાક પચતો નથી, જેના કારણે શરીરમાં એસિડિટી વધી જાય છે અને ખાટા ઓડકાર આવવા લાગે છે. તેનાથી છુટકારો મેળવવા માટે પીણામાં લીંબુનો રસ, ખાંડ અને થોડું મીઠું નાખીને પીવાથી આરામ મળે છે.

વજનમાં ઘટાડો

લીંબુનો રસ વજન ઘટાડવા અથવા સ્થૂળતા ઘટાડવા માટે ફાયદાકારક છે. રોજ સવારે એક ગ્લાસ પાણીમાં એક લીંબુનો રસ અને બે ચમચી મધ ભેળવીને પીવાથી વજન ઓછું થાય છે.

વાળ ખરવા

જો ટાલ પડવાની ફરિયાદ હોય તો લીંબુ ખૂબ જ ફાયદાકારક સાબિત થાય છે. તેનાથી વાળ ખરતા અટકે છે. પાકેલા કેળામાં લીંબુનો રસ ભેળવીને પેસ્ટ બનાવો અને તેને નિયમિત રીતે માથાના મૂળમાં લગાવો. ટાલ દૂર થાય છે. આમળાના પાઉડરમાં લીંબુનો રસ મિક્સ કરીને પણ વાળમાં લગાવી શકાય છે, તેનાથી ખોળો દૂર થાય છે અને વાળ કાળા અને લાંબા થાય છે.

Friday, August 4, 2023

नमाज़ का तर्जुमा (अर्थ) हिन्दी में🌴*

नमाज़ का तर्जुमा (अर्थ) हिन्दी में
🌴*

आप जब नमाज़ पढ़ते हैं तो वही आयतें और सूरतें दोहराते रहते हैं और नमाज़ मुकम्मल हो जाती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि नियत करने से लेकर सलाम फेरने तक आप ने अल्लाह से क्या कहा, जो भी पढ़ा इसका क्या मतलब था ,अगर आप जानते हैं तो माशा अल्लाह ❗

अल्लाह आपके इल्म में बरकत दे

लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको जानना चाहिए, क्यूंकि *नमाज़ में अल्लाह बन्दे से बात करता है, लेकिन अगर आपको यही नहीं मालूम कि मैं अल्लाह से क्या कह रहा हूँ ❓तो आप सिर्फ़ अपनी ड्यूटी पूरी करके मस्जिद से निकल आयेंगे,* लेकिन नमाज़ से जो फ़ायदे मिलने वाले थे और आपके जिस्म और रूह में जो असर पड़ने वाला था वो नहीं हो पायेगा

 इसलिए आप जब नमाज़ पढ़ें तो ध्यान आपका अल्लाह ही की तरफ़ हो, न कि दुनियावी चीज़ों में उलझा हुआ हो, और ये तब हो सकता है जब हमें नमाज़ में पढ़ी जाने वाली चीज़ का मतलब मालूम होगा, और हम नमाज़ में क्या कह रहे हैं ये पता होगा, इसीलिए इस पोस्ट में हम ने नमाज़ में पढ़ी जाने वाली हर तस्बीह का मतलब बताया है

*🌴मुकम्मल नमाज़ का तरजुमा हिन्दी में*

*अल्लाहु अकबर 🌴*
*तर्जुमा :- अल्लाह सब से बड़ा है* 

💐सना💐

सुबहानक अल्ला हुम्मा व बिहम्मदिका व तबारकस्मुका व तआला जददुका वला इलाहा गैरुक
*तर्जुमा* :- ए अल्लाह ! तेरी ज़ात पाक है औए खूबियों वाली है, तेरा नाम मुबारक है, और तेरी शान ऊंची है और तेरे सिवा कोई माबूद नहीं

 *अऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम* 
*तर्जुमा* :-  मैं अल्लाह की पनाह में आता हूँ, शैतान मरदूद से

*बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम* 
*तर्जुमा* :- अल्लाह के नाम से शुरू जो बड़ा महरबान निहायत रहम करने वाला है

सूरह फ़ातिहा

1. अल्हम्दु लिल्लाही रब्बिल आलमीन
*तर्जुमा*:- तमाम तारीफें उस अल्लाह ही के लिये है जो तमाम क़ायनात का मालिक है

2.अर रहमा निर रहीम
 *तर्जुमा* :- जो रहमान और रहीम है।

3.मालिकी यौमिद्दीन
*तर्जुमा* :- जो रोजे जजा(कयामत के दिन) का मालिक है।

4.इय्याका नअ’बुदु व इय्याका नस्तईन
*तर्जुमा* :- हम तेरी ही इबादत करते हैं, और तुझ ही से मदद चाहते हैं

5.इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम
*तर्जुमा*:-  हमें सीधा रास्ता दिखा।

6.सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम
*तर्जुमा*:-  उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने इनाम फ़रमाया,

7.गैरिल मग़दूबि अलैहिम् वलद्वाल्लीन
*तर्जुमा*:- उन लोगों का रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाजिल हुआ और ना उन लोगो का जो राहे हक़ से भटके हुए है

आमीन...
 *तर्जुमा*:-  ऐसा ही हो❗

 🌹*सूरह इखलास* 🌹

1.कुल हु अल्लाहु अहद
*तर्जुमा* :- आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है

2. अल्लाहुस समद
*तर्जुमा* :- अल्लाह बेनियाज़ है

3. लम यलिद वलम यूलद
*तर्जुमा* :- वो न किसी का बाप है और न ही किसी का बेटा है

4. वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद
*तर्जुमा*:- और न कोई उस के बराबर है

🌹*अल्लाहु अकबर*🌹
*तरजुमा* :  अल्लाह सब से बड़ा है

( रुकू में )सुब हान रब्बियल अज़ीम
*तर्जुमा* : - पाक है मेरा रब और अज़मत वाला है

( रुकू से उठने के बाद ) समिअल्लाहु लिमन हमिदह
*तर्जुमा* : - अल्लाह ने उसकी सुन ली जिसने उसकी तारीफ़ की

रब्बना लकल हम्द
*तर्जुमा* : - ऐ हमारे रब तेरे ही लिए तमाम तारीफ़ें हैं

अल्लाहु अकबर
*तर्जुमा* : - अल्लाह सब से बड़ा है

 
( सज्दे में ) सुबहान रब्बियल आला
*तर्जुमा*:-  पाक है मेरा रब बड़ी शान वाला है

(दूसरे सज्दे से उठने के बाद )

🌹अत तहिय्यात 🌹

अत तहिय्यातु लिल्लाही वस्सलवातु वत्तय्यीबातु
अस्सलामु अलैका अय्युहन नबिय्यु व रहमतुल्लाही व बरकातुहू
अस्सलामु अलैना व अला इबदिल्लाहीस सालिहीन
अश हदु अल ला इलाहा इल्लल्लाहू व अश हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू
*तर्जुमा*:- तमाम इबादतें सिर्फ़ अल्लाह के लिए हैं, और तमाम नमाज़ें और अच्छी बातें (भी अल्लाह के लिए हैं)

सलाम हो आप पर ए नबी ( सल्लल्लाहू अलैहि व सल्लम ) और अल्लाह की रहमतें और उसकी बरकतें हों

हम पर भी सलाम हो और अल्लाह के नेक बन्दों पर भी

मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और गवाही देता हूँ कि मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम अल्लाह के बन्दे और उसके रसूल हैं

🌹दुरूद शरीफ़ 🌹

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मद
कमा सल्लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नका हमीदुम मजीद

अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मद
कमा बारकता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नका हमीदुम मजीद

 *तर्जुमा*:-  ए अल्लाह ! हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैही व सल्लम) पर, और उनकी आल पर रहमत नाज़िल फ़रमा, जिस तरह हज़रत इब्राहीम (अलैहिस सलाम) पर रहमत नाज़िल फ़रमाई, यक़ीनन आप तारीफ़ के लाइक और बड़ी बुज़ुर्गी और अजमत वाले हैं

ए अल्लाह ! हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) पर और उनकी आल पर बरकत नाज़िल फ़रमा जिस तरह हज़रत इब्राहीम (अलैहिस सलाम) पर बरकत नाज़िल फ़रमाई यकीनन आप तारीफ़ के लाइक और बड़ी बुज़ुर्गी और अजमत वाले हैं

🌹दुआए मासूरा 🌹

अल्लाहूम्मा इन्नी ज़लम्तु नफ्सी ज़ुलमन कसीरा
वला यग फिरूज़ ज़ुनूबा इल्ला अन्ता फग फिरली
मग फिरातम मिन इन्दिका
वर हम्नी इन्नका अंतल गफूरुर रहीम

*तर्जुमा*:-  ए अल्लाह ! बेशक हम ने अपनी जान पर बहुत ज़ुल्म किया और तेरे सिवा कोई भी गुनाहों को माफ़ नहीं कर सकता, बस अपनी ख़ास इनायत से हम को बख्श दे और मुझ पर रहम फ़रमा, बेशक तू ही बख्शने वाला और बेहद रहम वाला है

रब्बना आतिना फिद दुनिया हसनतव वाफिल आखिरति हसनतव व किना अज़ाबन नार
*तर्जुमा*:-  ए हमारे रब ! हमें दुनिया में भी भलाई अता फरमा और आखिरत में भी भलाई अता फरमा और हमें दोज़ख़ के अज़ाब से बचा ले

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह 
*तर्जुमा*:-  सलामती हो तुम पर, और अल्लाह की रहमत और उसकी बरकतें हों

*नमाज़ मुकम्मल हुई*🧎‍♂️

 *जितना आपके दिल में इस्लाम को फैलाने की तडप हो उतना इस कमेंट को फैलाए ❗
*दुआओ में याद रखना*

786/92 Duaa

ASSALAMUALAIKUM WA RAHMATULLAHI WA BARKATAHU 

JUMMA MUBBARAK 

*🤲या अल्लाहﷻ हमारे सगीरा व कबीरा गुनाहौं को माफ फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारी खताओं को दरगुज़र फार्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमें कामिल ईमान नसीब फरमा और पूरी हिदायत फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारी ज़बान पर कलमा ए तय्यबा हमेशा जारी रख.*
*🤲 या अल्लाहﷻ हमें अपनी ख़ास  रहमतें, बरकतें और अनवारात से मालामाल फ़र्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे दिलों को इख़लास के साथ दीन की तरफ़ फेर दे*
*🤲याअल्लाहﷻ अपनी खास रहमत नाज़ील फरमा और अपने कहेर व अज़ाब से बचा*
*🤲या अल्लाहﷻ झूठ, गीबत, कीना, बुग़ज़ , तकब्बुर बुराई और झगडे से हमारी हिफाज़त फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ एक लम्हे के लिए भी हमें दुनीया के हवाले ना फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ तंगदस्ती, खौफ़, घबराहट और क़र्ज़ के बोझ को दूर फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हश्र की रुसवाई से हम और  हमारे  वालिदैन और पूरी उम्मत-ए-मोहम्मदिया की हिफ़ाज़त फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ पुल सिरात से बिजली की तराह गुज़ार दे*
*🤲या अल्लाहﷻ बीना हिसाब व किताब जन्नतुल फिरदौस में हमें जगह अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ नाम-ए-आमाल हमारे दाहिने हाथ में अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ अपने अर्श के साये में हमें जगह नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हज्ज-ए-बैतुल्लाह मक़बूल व मबरूर नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ  मुंकिर नकिर के सवालात हम पर आसान फरमा*
🤲 *या अल्लाहﷻ  हलाल रोज़ी  अता फरमा*

*🤲या अल्लाहﷻ  इस दुनीया से कोरोना वायरस की वबा का खातमा करदे*

*🤲या अल्लाहﷻ क़यामत के रोज़ अपना दीदार अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमें तेरे बंदो का मोहताज ना बना*
🤲 *या अल्लाहﷻ छोटी बड़ी बीमारी से हमारी और कुल* *उम्मत-ए-मोहम्मदिया की हिफ़ाज़त फ़रमा*
*🤲या अल्लाहﷻ  तक्वा और परहेज़गारी नसीब फ़र्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ आपﷺ के प्यारे तरीके हमें सीखा दे ,और आप ﷺ की सून्नत पर अमल करने की तौफीक दे*
*🤲या अल्लाहﷻ क़यामत के दिन हुज़ूर ﷺ की शिफ़ाअत नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ क़यामत के दिन हुज़ूर ﷺ के मुबारक हाथों से जाम-ए-कौसर पीना नसीब फ़र्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे दिलों में अपनी और हुज़ूर ﷺ की  मोहब्बत नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाह हमें सच्ची और पक्की तौबा करने की तौफ़ीक अता फ़र्मा*

*🤲 या-रहमान, या-रहीम, या-मलिक, या-कुदूस, या-सलाम, या-ग़फ़्फ़ार, या-ग़फ़ूर, या-करीम हमारे तमाम गुनाहों का माफ़ फ़र्मा*
*🤲या अल्लाह हमें गुनाहों  से नफ़रत दे दे, * या अल्लाहﷻ जाने अंजाने में हमसे जो गलतियां हुई है उन्हें माफ़ फ़र्मा, या-अल्लाह हम जो गलियतों की तौबा करना भूल गए उन गलतियों को भी माफ फरमा*
*🤲या अल्लाह तमाम मरहुमीन को जन्नत उल फिरदौस में जगह अता फरमा, दोज़ख़ के अज़ाब से कब्र के अज़ाब से और जहन्नुम के आग से बचा*
*🤲या अल्लाह हमें नेक बाना (अमीन)*
*🤲या अल्लाह हमारे बच्चों को नेक तौफीक और नेक हिदायत अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे बच्चों की ज़िन्दगी आसान कर दे*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे बच्चों  को इम्तेहान में  काम्याबी अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमें अपने  माँ बाप की तरफ़ प्यार और सब्र से पेश आने की तौफीक अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ तमाम उम्मते मुस्लिमा की जाइज़ दुआएं क़ुबूल फ़र्मा*
*🤲ऐ अल्लाह ﷻ* *हमारी दुआओं को अपने फ़ज़ल ओ करम से अपने रहम ओ करम से क़बूल फ़र्मा*

*रब्बना आतीना फिद दुनिया हसनतव् व फिल आखिरती हसनतव् व कीना अज़ाबन नार*
*व कीना अजाबुल क़ब्र* 
*व कीना अजाबुल हश्र*
*व कीना अज़ाबुल फक्र*
*व कीना अजाबुल मीज़ान*
*व कीना अजाबुल कर्ज़*
*व कीना अजाबुल मर्ज़*
*व कीना आज़ाबुल आफात*
*व कीना अज़ाबुल सकरात*
*व कीना अज़बुल मौत*
*व किना अज़ाबुल फ़ितनतुल*  *मसिहिद दज्जाल*
*व किना अज़ाबन्नार...* *(आमीन)*

*🤲 ऐ अल्लाहﷻ इस दुनीया से कोरोना की वबा का खातमा करदे*
(आमीन)

 *इस दुआ को इतना फैलाए के सारी  उम्मत की  मगफिरत हो जाए*

*ये बोहोत कीमती दुआ है सब को भेजो ..*   🤲