Sunday, October 11, 2020

दाढ़ी रखने के फायदे और इनाम

 दाढ़ी बड़ी समझदार है 

कभी औरत के चेहरे पर नहीं आती , जब भी आती है मर्द के चेहरे पर आती है ......... सिर्फ ये बताने के लिए कि तुम मर्द हो औरत नहीं..

और ....... ये मर्द दाढ़ी मुंडवाकर कहता है कि " नहीं जी तुम्हें गलतफहमी हुई है , मैं वह नहीं हूँ जो तुम समझती हो " 


और ये दाढ़ी भी जिद्दी है बार-बार आकर कहती है कि नहीं जी तुम मर्द ही हो।



आफत मुस्लमान होने की वजह से नही,

ना फरमान होने के वजह से आ रही है...

😞😞😞😞😞दाढ़ी रखने के फायदे और इनाम

🍄तमाम नबियों की सुन्नत

🍄सो (100)शहीदों का सवाब

🍄बालिग होने से लेकर मौत तक का लगातार अमल हे ,लगातार सवाब हे 

🍄नबी सल्लल्लाहु आलिही व सल्लम से मोहब्बत की अलामत हे

🍄अल्लाह की रजा का सबब हे

🍄गला और सीना ठंडी और गर्म हवा से मेहफ़ूज़ रहता हे

🍄मुसलमान की पहचान हे ,लोग देख कर सलाम करेंगे ,मदद के लिए तैयार हो जाएंगे

🍄दाढ़ी में कंगी करने पर दुश्मनो के दिल में हमारा खौफ पैदा होता हे

🍄चेहरे का नूर बढ़ता हे

🍄नेक और शरीफो की निशानी हे

🍄इज़्ज़त को बढाती हे

🍄भरोसे को बढाती हे

🍄हया पैदा करती हे

🍄 गुनाह से बचने का सबब हे

🍄मर्दानगी को बढाती हे

🍄खूबसूरत हूरो का इनाम हे

🍄जन्नत में मन पसंद चेहरा दिया जाएगा

🍄दाढ़ी वालो की ही गवाही मोतबर

🍄गाल पर बार बार अस्तरा लगाने से उसकी कुदरती चमक का कोटिंग उतर जाता हे जिस से सूरज की जहरीली किरणों के असरात और बेक्टेरिया गाल के रास्ते अंदर जाते हे

🍄दाढ़ी न होना औरतो से मुशाबेहत हे इसलिए औरतो की शिफ़ात पैदा होती हे

🍄दिन पर चलना आसान हो जाता हे

🍄क्या अब भी नहीं रक्खोगे?k

🍄क्या शेयर भी नहीं करोगे?

🍄दुआ तो जरुर दोगे...  ♥♥♥♥♥👆👆Must Share this...

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you