Sunday, October 25, 2020

सरकार_की_आमद_मरहबा

*अलिफ़ ने कहा- अल्लाह का रसूल आ रहा है*
*बे ने कहा- बानी-ए-इस्लाम आ रहा है*
*ते ने कहा- ताजदार-ए-मदीना आ रहा है*
*से ने कहा- सरूत वाला आ रहा है*
*जीम ने कहा- जलील-उल-क़द्र आ रहा है*
*हे ने कहा- हबीब-ए-खुदा आ रहा है*
*खे ने कहा- खातिम-उन-नबीइन आ रहा है*
*दाल ने कहा- दोनों जहाँ का वाली आ रहा है*
*ज़ाल ने कहा- ज़ालिक-उल-किताब कहने वाला आ रहा है*
*रे ने कहा- रहमतल्लिल आलमीन आ रहा है*
*ज़े ने कहा- ज़माने का इमाम आ रहा है*
*सीन ने कहा- साक़ी-ए-कौसर आ रहा है*
*शीन ने कहा- शाफ़-ए-महशर आ रहा है*
*स्वाद ने कहा- सादिक़-ओ-अमीन आ रहा है*
*ज़्वाद ने कहा- ज़ईफों का मावी आ रहा है*
*तो ने कहा- ताहिर-ओ-मुतहर आ रहा है*
*ज़ो ने कहा- ज़ुल्म मिटाने वाला आ रहा है*
*ऐन ने कहा- एनुल हक़ आ रहा है*
*गैन ने कहा- ग़रीबो का मसीहा आ रहा है*
*फ़े ने कहा- फ़क़ीरों का मौला आ रहा है*
*काफ़ ने कहा- कमली वाला मुहम्मद आ रहा है*
*क़ाफ़ ने कहा- क़ल्ब का सुकून आ रहा है*
*लाम ने कहा- लौलाक का मुख़ातिब आ रहा है*
*मीम ने कहा- मुहम्मद रसूलल्लाह आ रहा है*
*नू ने कहा- नबियों का सरदार आ रहा है*
*वाव ने कहा- वज़ज़ुहा आ रहा है*
*हे ने कहा- हादी-ए-बरहक़ आ रहा है*
*इये ने कहा- यकतानुखी शान वाला आ रहा है*

*सरकार_की_आमद_मरहबा*
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥ 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you