गुनाहे कबीरा की तादाद बहुत ज़ियादा है मगर इन में से चन्द मशहूर कबीरा गुनाहों का हम यहां ज़िक्र करते हैं जो येह हैं।
(1) शिर्क करना ।
(2) जादू करना ।
(3) खूने नाहक करना ।
(4)सूद खाना ।
(5) यतीम का माल खाना ।
(6) जिहादे कुफ्फ़ार से भाग जाना ।
(7)पाक दामन मोमिन मर्दो और औरतों पर ज़िना की तोहमत लगाना ।
(8) ज़िना करना ।
(9) इगुलाम बाज़ी करना ।
(10) चोरी करना ।
(11) शराब पीना ।
(12) झूट बोलना और झूटी गवाही देना ।
(13) जुल्म करना ।
(14) डाका डालना ।
(15) मां-बाप को तक्लीफ़ देना
(16) हैज़ व निफ़ास की हालत में बीवी से सोहबत करना (17) जूआ खेलना ।
(18) सगीरा गुनाहों पर इसरार करना
19 अल्लाह की रहमत से ना उम्मीद हो जाना।
(20) अल्लाह के अज़ाब से बे खौफ़ हो जाना ।
(21) नाच देखना ।
(22) औरतों का बे पर्दा हो कर फिरना ।
(23) नाप तोल में कमी करना ।
(24) चुगली खाना ।
(25)गीबत करना ।
(26) दो मुसलमानों को आपस में लड़ा देना।
(27) अमानत में खियानत करना ।
(28) किसी का माल या ज़मीन व सामान वगैरा गस्ब कर लेना ।
(29) नमाज़ रोज़ा और हज व ज़कात वगैरा फ़राइज़ को छोड़ देना
(30) मुसलमानों को गाली देना।
(فیوض الباری شرح بخاری ، کتاب الایمان ، ج ۱، ص ۱۹۰- ۱۹۱)
अल्लाह हमे इन सब गुनाहों से बचाए आमीन
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you