Sunday, October 11, 2020

चन्द मशहूर गुनाहों कबीरा

 गुनाहे कबीरा की तादाद बहुत ज़ियादा है मगर इन में से चन्द मशहूर कबीरा गुनाहों का हम यहां ज़िक्र करते हैं जो येह हैं। 

(1) शिर्क करना । 

(2) जादू करना । 

(3) खूने नाहक करना । 

(4)सूद खाना । 

(5) यतीम का माल खाना । 

(6) जिहादे कुफ्फ़ार से भाग जाना । 

(7)पाक दामन मोमिन मर्दो और औरतों पर ज़िना की तोहमत लगाना । 

(8) ज़िना करना । 

(9) इगुलाम बाज़ी करना । 

(10) चोरी करना । 

(11) शराब पीना । 

(12) झूट बोलना और झूटी गवाही देना । 

(13) जुल्म करना । 

(14) डाका डालना । 

(15) मां-बाप को तक्लीफ़ देना 

(16) हैज़ व निफ़ास की हालत में बीवी से सोहबत करना (17) जूआ खेलना ।

(18) सगीरा गुनाहों पर इसरार करना

19 अल्लाह की रहमत से ना उम्मीद हो जाना। 

(20) अल्लाह के अज़ाब से बे खौफ़ हो जाना । 

(21) नाच देखना । 

(22) औरतों का बे पर्दा हो कर फिरना । 

(23) नाप तोल में कमी करना । 

(24) चुगली खाना । 

(25)गीबत करना । 

(26) दो मुसलमानों को आपस में लड़ा देना। 

(27) अमानत में खियानत करना । 

(28) किसी का माल या ज़मीन व सामान वगैरा गस्ब कर लेना । 

(29) नमाज़ रोज़ा और हज व ज़कात वगैरा फ़राइज़ को छोड़ देना 

(30) मुसलमानों को गाली देना।


(فیوض الباری شرح بخاری ، کتاب الایمان ، ج ۱، ص ۱۹۰- ۱۹۱)


अल्लाह हमे इन सब गुनाहों से बचाए आमीन

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you