Tuesday, September 1, 2020

हुज़ूर_ﷺ_के_40_उसूल

हुज़ूर_ﷺ_के_40_उसूल

01- आप ﷺ ने फ़रमाया:


फ़ज्र और इशराक़, अस्र और मगरिब, मगरिब और इशा के दरमियान मत सोया करो!


02- आप ﷺ ने फ़रमाया:

बदबूदार व गन्दे लोगों के साथ न बैठा करो


03- आप ﷺ ने फ़रमाया:

उन लोगों के दरमियान न सोए जो सोने से पहले बातें करता हो!


04- आप ﷺ ने फ़रमाया:

उल्टे हाथ से न खाओ!


05- आप ﷺ ने फ़रमाया:

मुंह से खाना निकालकर न खाओ!


06- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अपने खाने पर उदास न हुआ करो ये आ़दत हमारे अन्दर नाशुक्री पैदा करती हैं!


07- आप ﷺ ने फ़रमाया:

गर्म खाने को फूंक से ठण्ड़ा मत करो!


08- आप ﷺ ने फ़रमाया:

खाना अन्धेरे में मत खाओ!


09- आप ﷺ ने फ़रमाया:

खाने को सूंघा न करो, खाने को सूंघना बद तहज़ीबी होती हैं!


10- आप ﷺ ने फ़रमाया:

मुंह भर के न खाओ क्यूंकि इस से मैदे में जमादारी बढ़ जाता हैं!


11- आप ﷺ ने फ़रमाया:

हाथ से कडाके न निकालो (चटकाया न करो)!


12- आप ﷺ ने फ़रमाया:

जूते पहनने से पहले झाड़ लिया करो!


13- आप ﷺ ने फ़रमाया:

नमाज़ के दौरान आसमान की त़रफ़ न देखो!


14- आप ﷺ ने फ़रमाया:

रफ्ए ह़ाजत की जगह (Toilet) में मत थूको!


15- आप ﷺ ने फ़रमाया:

लकड़ी के कोयले से दांत साफ़ न करो!


16- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अपने दांतों से सख़्त चीज़ मत तोड़ा करो!


17- आप ﷺ ने फ़रमाया:

हमेशा बैठ कर कपड़े तब्दील करो!


18- आप ﷺ ने फ़रमाया:

दुसरों के ऐ़ब तलाश मत करो!


19- आप ﷺ ने फ़रमाया:

बैतुलख़ला (Toilet) में बातें मत किया करो!


20- आप ﷺ ने फ़रमाया:

 दोस्त को दुश्मन न बनाओ!


21- आप ﷺ ने फ़रमाया:

दोस्तों के बारे में झूठे किस्से बयान न किया करो!


22- आप ﷺ ने फ़रमाया:

ठहर कर साफ़ बोला करो ताकि बात दुसरे पूरी त़रह़ समझ जाए!


23- आप ﷺ ने फ़रमाया:

चलते हुए बार बार पीछे मुड़कर न देखो!


24- आप ﷺ ने फ़रमाया:

एड़ियां मार कर न चला करो, एड़ियां मार कर चलना तकब्बुर की निशानियों में से हैं!


25- आप ﷺ ने फ़रमाया:

किसी के बारे में झूठ न बोलो!


26- आप ﷺ ने फ़रमाया:

शैख़ी न बघारो!


27- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अकेले सफ़र न किया करो!


28- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अच्छे कामों में दुसरे की मदद किया करो!


29- आप ﷺ ने फ़रमाया:

फ़ैसले से पहले मशवरा ज़रूर किया करो, और मशवरा हमेशा समझदार के बजाए तजुर्बाकार शख़्स से करना चाहिए!


30- आप ﷺ ने फ़रमाया:

कभी गुरूर न करो, गुरूर एक ऐसी बुरी आ़दत हैं जिसका नतीजा कभी अच्छा नही निकलता!


31- आप ﷺ ने फ़रमाया:

ग़ुरबत में सब्र किया करो!


32- आप ﷺ ने फ़रमाया:

मेहमान की खुले दिल से ख़िदमत करो ये आ़दत हमारी शख़्सिय्यत में कशिश पैदा कर देती हैं!


33- आप ﷺ ने फ़रमाया:

बुरा करने वालों के साथ हमेशा नेकी करो!


34- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अल्लाह तआ़ला ने जो दिया हैं उस पर खुश रहो!


35- आप ﷺ ने फ़रमाया:

ज़्यादा न सोया करो, ज़्यादा नींद याददाश्त को कमज़ोर कर देती हैं!


36- आप ﷺ ने फ़रमाया:

इक़ामत और अज़ान के बीच में गुफ्तगू मत किया करो!


37- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अपनी कमियों पर ग़ौर किया करो और तौबा किया करो!


38- आप ﷺ ने फ़रमाया:

रोज़ाना कम से कम सौ बार अस्तग़फार किया करो!


39- आप ﷺ ने फ़रमाया:

अज़ान के वक़्त सब काम छोड़कर अज़ान का जवाब दिया करो!


40- आप ﷺ ने फ़रमाया:

पानी हमेशा बैठ कर पिया करो!


●सुब्हान अल्लाह●


नोट :- पोस्ट ज़रूर शेअर करें और हमेशा जारी रहने वाले सवाब ए जारीया के हक़दार  बनें।।

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you