Friday, March 12, 2021

शबे मेराज मुबारक हो

आज क्यों ये आसमान सजाया जा रहा है
लगता है कोई मेहमान बुलाया जा रहा है
.
जन्नत मे क्यूँ खडी है सजधज के ये सवारी
ऐसा कौन है जिस के लिए फिजाओ को महकाया जा रहा है
.
किस की है आमद आज आसमानो पर
बहुत देर से चाॅद मुस्काराये जा रहा है
.
आज पैगंबर भी खडे सफ बांध के इन्तजार मे
वो कौन है जो पैगंबरो को नमाज पड़ाने आ रहा है
.
जो पुछा किसी ने कौन है वो खुदा से
खुदा ने कहा मेरा मेहबुब आ रहा है
.
*🌹शबे मेराज मुबारक हो,🌹*

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you