कौन है गौसे आज़म ?
– जिनके हुजर-ए-पाक में एक चोर चोरी की नियत से आया तो वक़्त का क़ुतुब बन गया ।
कौन है गौसे आज़म ?
– जिन्होंने माँ के पेट में ही 11 पारे हिफ्ज़ किए ।
कौन है गौसे आज़म ?
– जिनका नाम अगर कोई सामान पर लिख दिया जाए तो वो सामान कभी चोरी नही होता ।
कौन है गौसे आज़म ?
– जो अपने मुरीदों के लिए इर्शाद फरमातें हैं के जब तक मेरा एक एक मुरीद जन्नत में नही चला जाए तब तक अब्दुल क़ादीर जन्नत में नही जाएगा ।
कौन है गौसे आज़म ?
– जिन्होंने फ़रमाया मैं इंसानों का ही नही बल्कि जिन्नातो का भी पीर हूँ ।
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you