Saturday, May 8, 2021

दुवा

🤲🏻 *दुवा इस तरह मांगनी चाहिए* 🤲🏻

*🤲या अल्लाहﷻ हमारे सगीरा व कबीरा गुनाहौं को माफ फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारी खताओं को दरगुज़र फार्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमें कामिल ईमान नसीब फरमा और पूरी हिदायत फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारी ज़बान पर कलमा ए तय्यबा हमेशा जारी रख.*
*🤲 या अल्लाहﷻ हमें अपनी ख़ास  रहमतें, बरकतें और अनवारात से मालामाल फ़र्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे दिलों को इख़लास के साथ दीन की तरफ़ फेर दे*
*🤲याअल्लाहﷻ अपनी खास रहमत नाज़ील फरमा और अपने कहेर व अज़ाब से बचा*
*🤲या अल्लाहﷻ झूठ, गीबत, कीना, बुग़ज़ , तकब्बुर बुराई और झगडे से हमारी हिफाज़त फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ एक लम्हे के लिए भी हमें दुनीया के हवाले ना फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ तंगदस्ती, खौफ़, घबराहट और क़र्ज़ के बोझ को दूर फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हश्र की रुसवाई से हम और  हमारे  वालिदैन और पूरी उम्मत-ए-मोहम्मदिया की हिफ़ाज़त फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ पुल सिरात से बिजली की तराह गुज़ार दे*
*🤲या अल्लाहﷻ बीना हिसाब व किताब जन्नतुल फिरदौस में हमें जगह अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ नाम-ए-आमाल हमारे दाहिने हाथ में अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ अपने अर्श के साये में हमें जगह नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हज्ज-ए-बैतुल्लाह मक़बूल व मबरूर नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ  मुंकिर नकिर के सवालात हम पर आसान फरमा*
🤲 *या अल्लाहﷻ  हलाल रोज़ी  अता फरमा*

*🤲या अल्लाहﷻ  इस दुनीया से कोरोना वायरस की वबा का खातमा करदे*

*🤲या अल्लाहﷻ क़यामत के रोज़ अपना दीदार अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमें तेरे बंदो का मोहताज ना बना*
🤲 *या अल्लाहﷻ छोटी बड़ी बीमारी से हमारी और कुल* *उम्मत-ए-मोहम्मदिया की हिफ़ाज़त फ़रमा*
*🤲या अल्लाहﷻ  तक्वा और परहेज़गारी नसीब फ़र्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ आपﷺ के प्यारे तरीके हमें सीखा दे ,और आप ﷺ की सून्नत पर अमल करने की तौफीक दे*
*🤲या अल्लाहﷻ क़यामत के दिन हुज़ूर ﷺ की शिफ़ाअत नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ क़यामत के दिन हुज़ूर ﷺ के मुबारक हाथों से जाम-ए-कौसर पीना नसीब फ़र्मा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे दिलों में अपनी और हुज़ूर ﷺ की  मोहब्बत नसीब फरमा*
*🤲या अल्लाह हमें सच्ची और पक्की तौबा करने की तौफ़ीक अता फ़र्मा*

*🤲 या-रहमान, या-रहीम, या-मलिक, या-कुदूस, या-सलाम, या-ग़फ़्फ़ार, या-ग़फ़ूर, या-करीम हमारे तमाम गुनाहों का माफ़ फ़र्मा*
*🤲या अल्लाह हमें गुनाहों  से नफ़रत दे दे, * या अल्लाहﷻ जाने अंजाने में हमसे जो गलतियां हुई है उन्हें माफ़ फ़र्मा, या-अल्लाह हम जो गलियतों की तौबा करना भूल गए उन गलतियों को भी माफ फरमा*
*🤲या अल्लाह तमाम मरहुमीन को जन्नत उल फिरदौस में जगह अता फरमा, दोज़ख़ के अज़ाब से कब्र के अज़ाब से और जहन्नुम के आग से बचा*
*🤲या अल्लाह हमें नेक बाना (अमीन)*
*🤲या अल्लाह हमारे बच्चों को नेक तौफीक और नेक हिदायत अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे बच्चों की ज़िन्दगी आसान कर दे*
*🤲या अल्लाहﷻ हमारे बच्चों  को इम्तेहान में  काम्याबी अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ हमें अपने  माँ बाप की तरफ़ प्यार और सब्र से पेश आने की तौफीक अता फरमा*
*🤲या अल्लाहﷻ तमाम उम्मते मुस्लिमा की जाइज़ दुआएं क़ुबूल फ़र्मा*
*🤲ऐ अल्लाह ﷻ* *हमारी दुआओं को अपने फ़ज़ल ओ करम से अपने रहम ओ करम से क़बूल फ़र्मा*

*रब्बना आतीना फिद दुनिया हसनतव् व फिल आखिरती हसनतव् व कीना अज़ाबन नार*
*व कीना अजाबुल क़ब्र* 
*व कीना अजाबुल हश्र*
*व कीना अज़ाबुल फक्र*
*व कीना अजाबुल मीज़ान*
*व कीना अजाबुल कर्ज़*
*व कीना अजाबुल मर्ज़*
*व कीना आज़ाबुल आफात*
*व कीना अज़ाबुल सकरात*
*व कीना अज़बुल मौत*
*व किना अज़ाबुल फ़ितनतुल*  *मसिहिद दज्जाल*
*व किना अज़ाबन्नार...* *(आमीन)*

*🤲 ऐ अल्लाहﷻ इस दुनीया से कोरोना की वबा का खातमा करदे*

*🤲और भेजने वाले की सारी जायज़ दुआ कबूल हो ... (आमीन)*

 *इस दुआ को इतना फैलाए के सारी  उम्मत की  मगफिरत हो जाए*

*ये बोहोत कीमती दुआ है सब को भेजो, सिर्फ़ अपने पास मत रखना..*   🤲

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you