पहले नियत करें इस तरह,
❤️ नियत कि मैं 2 रकात नमाज ईद उल फितर कि,
जाईद 6 तकबीरों के साथ,
मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ,
वास्ते अल्लाह ताला के,
पीछे इस इमाम के 🌹
इमाम तकबीर कहकर हाथ बांधकर सना पढ़ेगा हमे भी तकबीर कहकर हाथ बांधलेना है,
🔴 उसके बाद 3 ज़ायद तकबीर होंगी,❤️
1️⃣ पहली तकबीर कहकर हाथ कानो तक उठाकर छोड़ देना हे,
2️⃣ इसी तरह दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है,
3️⃣ अब तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानो तक उठाकर बांध लेना है
उसके बाद इमाम किरत करेगा यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पढ़ेगा और रुकू सजदा करके पहली रकात मुकम्मल हो गई
⚫ दूसरी रकात के लिए उठते ही इमाम किरत करेगा यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पड़ेगा उसके बाद रुकू में जाने से पहले 3 ज़ायद तकबीर होंगी
1️⃣ पहली तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है,
2️⃣ दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है
3️⃣ तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है,
यहां तक ज़ायेद तकबीर मुकम्मल हो गई,
🌹 अब उसके बाद बगैर हाथ उठाये तकबीर कहकर रुकू मैं जाएंगे,
🌹 और बस आगे की नमाज दूसरी नमाजो की तरह पढ़कर सलाम फेरना होगा,
❤️नमाज ईद उल फितर से पहले खूब शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नमाज ईद का दुरुस्त तरीका मालूम हो सके अल्लाह पाक अमल की तौफीक अता फरमाए,
💐💐💐💐💐💐
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you