शैतानी थूक से अपने मुँह को बचाइये:-
सय्यदे आलम सल्लल्लाहु अलैही व सल्लम ने फरमाया कि जमाही शैतान की तरफ से है जब तुममें किसी को जमाही आए जहा तक मुमकिन हो रोके बाज़ रिवायतों में है कि शैतान मुंह में घुस जाता है और बाज़ में है कि शैतान देखकर हंसता है उलमा फरमाते हैं कि जो जमाही में मुंह खोल देता है शैतान उसके मुंह में थूक देता है और वह जो काह काह की आवाज़ आती है वह शैतान का कहकहा है कि उसका मुंह बिगड़ा देखकर ठट्ठा लगाता है और वह जो रुतूबत निकलती है वह शैतान का थूक है इसके रोकने की बेहतर तर्कीब यह है कि जब आती मालूम हो तो दिल में ख्याल करे कि अम्बिया अलैहिस्सलातु वस्सलाम इससे महफूज हैं फौरन रुक जाएगी जैसे कि पेशतर बयान किया जा चुका है उलमाए किराम ने इसको मुजर्रब बताया है और फ़कीर कातेबुल हुरूफ ने बारहा इसका तजर्बा किया तो सही पाया।..
🌸 निज़ामे शरीअत सफ़ाह 125
┈┈┈••┈┈••✦✿✦••┈┈••┈┈┈•
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you