' *गीबत की तबाह कारियां एक नज़र में :*
बहुत सारे परहेज़ गार नज़र आने वाले लोग भी बिला तकल्लुफ़ गीबत सुनते, सुनाते, मुस्कुराते और ताईद में सर हिलाते नज़र आते हैं, चूंकि गीबत बहुत ज़ियादा आम है इस लिये उमूमन किसी की इस तरफ़ तवज्जोह ही नहीं होती कि गीबत करने वाला नेक परहेज़ गार नहीं बल्कि फासिक व गुनहगार और अज़ाबे नार का हक़दार होता है।
कुरआनो हदीस और अक्वाले बुजुर्गाने दीन से मुन्तख़ब कर्दा गीबत की 120 तबाह कारियों पर एक सर-सरी नज़र डालिये, शायद खाइफ़ीन के बदन में झुरझुरी की लहर, | दौड़ जाए !
जिगर थाम कर मुला-हज़ा फ़रमाइये : गीबत ईमान को काट कर रख देती है
गीबत बुरे खातिमे का सबब है
ब कसरत गीबत करने वाले की दुआ कबूल नहीं होती
गीबत से नमाज़ रोज़े की नूरानिय्यत चली जाती है
गीबत से नेकियां बरबाद होती हैं
गीबत नेकियां जला देती है
गीबत करने वाला तौबा कर भी ले तब भी सब से आखिर में ।
जन्नत में दाखिल होगा,
अल ग़ज़ गीबत गुनाहे कबीरा, क़तई हराम और जहन्नम में ले जाने वाला काम है
गीबत जिना से सख्त तर है
मुसल्मान की गीबत करने वाला सूद से भी बड़े गुनाह में गिरिफ्तार है
गीबत को अगर समुन्दर में डाल दिया जाए तो सारा समुन्दर बदबूदार हो जाए
गीबत करने वाले को जहन्नम में मुर्दार खाना पड़ेगा
गीबत मुर्दा भाई का गोश्त खाने के मु-तरादिफ़ है
गीबत करने वाला अजाबे कब्र में गिरिफ्तार होगा !
गीबत करने वाला तांबे के नाखुनों से अपने चेहरे और सीने को बार बार छील रहा था
गीबत करने वाले को उस के पहलूओं से गोश्त काट काट कर खिलाया जा रहा था
गीबत करने वाला। क़ियामत में कुत्ते की शक्ल में उठेगा
गीबत करने वाला जहन्नम का बन्दर होगा
गीबत करने वाले को दोज़ख़ में खुद अपना ही गोश्त खाना पड़ेगा
गीबत करने वाला जहन्नम के खौलते हुए पानी और आग के दरमियान मौत मांगता दौड़ रहा होगा और उस से जहन्नमी भी बेज़ार होंगे
गीबत करने वाला सब से पहले जहन्नम में जाएगा।
تُوبُوا إِلَى الله ! اسْتَغْفِرُ الله
No comments:
Post a Comment
tell me your islamic-related information you want .I am try give you