Saturday, August 21, 2021

बहोत प्यारी दुआ

आज  ये बहोत प्यारी दुआ जरूर मांगे 

ये दुआ बहोत प्यारी हैं इसे सुकून से पढ़े और दिल में आमीन कहें औऱ इसे दूसरों तक  पहुँचाए, हों सकता हैं दूसरे लोगोँ की आमीन से अपनी दुआ कुबूल हो जाए (आमीन)😰😰
⚡अय अल्लाह रब्बूल इज्ज़त 
💧अय सारी क़ायनात के शहंशाह 
💧अय सारी मखलूक के पालने वाले 
💧 अय मौत का फ़ैसला करने वाले 
💧 अय आसमानों औऱ जमीनों के मालिक 
💧अय पहाड़ों औऱ समुद्रों के मालिक 
💧अय इंसानो औऱ जिन्नातो के महमूद 
💧अय अर्श आजम के मालिक 
💧अय फरिश्तों के मालिक 
💧अय इज्जत औऱ ज़िल्लत के मालिक 
💧 अय बीमारों को शीफा देने वाले 
💧अय बादशाहों के बादशाह 
💧अय अल्लाह हम तेरे गुनाहगार हैं 
💧तेरे खताकार बंदे हैं 
💦 हमारे गुनाहों को माफ़ फर्मा 🤲🏻🤲🏻
💦हमारे खताओं को माफ़ फर्मा 🤲🏻
💦अय अल्लाह हम अपने अगले पिछले सकीरा कबीरा सभी गुनाहों, ख़ताओं औऱ  नाफरमानियों की माफ़ी मांगते हैं 🤲🏻🤲🏻
💦अय अल्लाह रब्बूल इज्ज़त हम अपने गुनाहों से तौबा करते हैं हमारी तौबा कुबूल फर्मा 
💦अय अल्लाह हम गुनाहगार है,बदकार है ,तेरे अहकाम के नाफरमान हैं,ना शुक्रे हैं लेकिन तेरी तौहीद की गवाही देते हैं.
💦तेरे सिवा कोई इबादत के लायक नहीं हैं 
💦 तेरे सिवा कोई बंदगी के लायक नहीं हैं 
💦तेरे सिवा कोई तारीफ़ के लायक नहीं हैं 
💦हमारे माबूद हमारे गुनाह तेरी रहमत से बड़े नहीं हैं 
💦तू अपनी रहमत से हमारे गुनाह माफ़ कर दे 🤲🏻🤲🏻
💦अय अल्लाह पाक हमे गुमराही के रास्ते से हटा कर सिरातुम  मुस्तकिम के रास्ते पर चलने वाला बना दे 
💦अय अल्लाह ऐसी नमाज़ पढ़ने की तौफिक अता कर जिस नमाज़ से तू राजी हों जाये 
💦 जिंदगी में ऐसे नेक आमाल करने की तौफिक अता कर जिन आमालों से तू राज़ी हों जाए 
💦ईमान पे जिंदा रख और इमान पर ही मौत अता कर 
💦अय अल्लाह हमे तेरे अहकाम की फर्माबरदारी करने वाला बना 
💦और तेरे प्यारे हबीब जनाब मोहम्मद रसूल अल्लाह (s.a.w) के नेक और पाक़ीजा आदाब को अपनाने वाला बना दे 
💦 अय अल्लाह हमारी परेशानियों को दूर कर 
💦अय अल्लाह जो बिमार हैं उन्हे शिफा अता फर्मा 
💦अय अल्लाह जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं उनका कर्ज जल्द से जल्द अदा करवा दे 
💦अय रब्बूल इज्ज़त शैतान से हमारी हिफाज़त फर्मा 
💦 अय अल्लाह इस्लाम के दुश्मनों को हिदायत दे 
💦 अय अल्लाह हलाल रिज़क कमाने की तौफिक अता फर्मा 
💦 अय अल्लाह हमे तुझसे मांगना नहीं आता लेकिन तुझे देना आता हैं तू हर चीज़ पर कादिर हैं 
💦अय अल्लाह जों माँगा हैं वो भी अता फर्मा औऱ जो मांगने से रह गए हैं वो भी अता फर्मा 
💦 हमारी दुआ अपने रहम से अपने करम से कूबुल फर्मा औऱ जिसने ये दुआ भेजी हैं औऱ इसे आगे बढ़ा रहा हैं उसकी सारी परेशानियों,तकलीफों औऱ बीमारियो को दूर फर्मा औऱ सेहत अता कर : ये दुआ पूरी ज़रूर पढ़े 

"और अल्लाह अपने प्यारे महबूब हज़रत मोहम्मद (s.a.w)के सदके पूरी दुनियाँ में जितने मुसलमान वफात चुके हैं उनकी मगफिरत फर्मा,उन्हें कब्र के अज़ाब से बचा..
जो बिमार हैं या परेशान हैं तो उनको अपने करम से माफ़ फर्मा औऱ उनकी बीमारियो औऱ परेशानियों को दूर फर्मा"..
अय मेरे अल्लाह अपने प्यारे महबूब हज़रत मोहम्मद (s.a.w)के सदके जिस ने मुझे ये दुआ भेजी हैं उसके तमाम गुनाह माफ़ फर्मा और हर काम में कामयाबी अता फर्मा और उसका नसीब खोल दे.. आमीन 🤲!
Note ये दुआ आगे शेयर कर

No comments:

Post a Comment

tell me your islamic-related information you want .I am try give you