हुज़ूर ﷺ के मुबारक बदन पर कभी मक्खी नही बैठी, आकाए करीम ﷺ के मुबारक जिस्म पर कभी मैल नही आया, हुज़ूर ﷺ की आंखो में कभी मैल नही आया, हुज़ूर ﷺ को सारी ज़िंदगी बलगम नही आई, हुज़ूर ﷺ की मुबारक बगले बे बाल थी और बिल्कुल बाकी जिस्म की तरह सफ़ेद थी, 💐
हुज़ूर ﷺ का मुबारक लुआब शहद से ज़्यादा मीठा था और कस्तूरी से ज़्यादा खुशबूदार था, और जहां हुज़ूर ﷺ कजाए हाजत के लिए जाते तो वहां बाद में जाके देखा जाता तो कुछ भी नज़र नही आता सिवाए कस्तूरी की खुशबू के, ❣️
और आक़ाए करीम ﷺ का साया भी न था की ज़मीन पर आपका मुबारक साया न गिरे, का़यनात में ऐसा कौन हो सकता है जैसा आमिना का लाल था...🌹
अल्लाह पाक ने वोह हुस्न ओ जमाल अता किया था की जिस पहलू से देखो हुज़ूर ﷺ बेमिसाल नज़र आते बे मिस्ल नज़र आते....
12 वीं शरीफ़ मुबारक
#उठो_हुज़ूर_ﷺ_की_बात_करो ❤️
#Kabeer रज़ा ख़ान